Shardiya Navratri 2024: सनातन शास्त्रों में ममतामयी मां दुर्गा की महिमा का वर्णन विस्तार से किया गया है। मां जगदंबा के चरण और शरण में रहने वाले साधकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं।
30 साल बाद शरद पूर्णिमा पर है चंद्रग्रहण
नवरात्र में मां दुर्गा के स्वरूपों को अर्पित करें ये फूल
Shardiya Navratri 2024 : ज्योतिष शास्त्र में नवरात्रि के दौरान विशेष उपाय करने का भी विधान है। इन उपायों को करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं। अगर आपकी शादी में भी बाधा आ रही है, तो शारदीय नवरात्रि के दौरान शीघ्र विवाह के लिए इन उपायों को अवश्य करें।
शीघ्र विवाह के उपाय
ज्योतिषियों की मानें तो नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन विधि पूर्वक मां कात्यायनी की पूजा करने से अविवाहित जातकों की शीघ्र शादी के योग बनते हैं। अतः मां कात्यायनी की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय निम्न मंत्र का जाप कम से कम एक माला जाप करें। इस मंत्र के जाप से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि।
नंदगोपसुतम् देवि पतिम् मे कुरुते नम:॥
नवरात्र में व्रत के दौरान इन चीजों का करें सेवन
पूजा के समय करें इस चालीसा का पाठ और आरती
अगर आपकी शादी में बाधा आ रही है, तो नवरात्रि के दौरान स्नान-ध्यान करने के पश्चात निकटतम मां दुर्गा के मंदिर जाएं। अब मां के चरण में सिंदूर अर्पित कर शीघ्र विवाह की कामना करें। इसके बाद सिंदूर को अपने माथे या ग्रीवा पर लगाएं। इस उपाय को रोजाना करें।
अगर कुंडली में शुक्र कमजोर है, तो नवरात्रि के दिनों में स्नान ध्यान करने के पश्चात लाल रंग के वस्त्र धारण करें। अब निकटतम मां दुर्गा के मंदिर जाकर जगत जननी आदिशक्ति को श्रृंगार की वस्तुएं भेंट करें। आप मां को लाल चुनरी भी अर्पित कर सकते हैं।
69TH NATIONAL FILM AWARDS 2023
ज्योतिष शास्त्र में निहित है कि नवरात्रि के दिनों में मां को लाल रंग के फूल अर्पित करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। अगर आपकी शादी में बाधा आ रही है, तो रोजाना लाल रंग के सात फूल मां दुर्गा को अर्पित करें। इस समय शीघ्र विवाह की कामना करें। इस उपाय को करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं। (Shardiya Navratri 2024)
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।