Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri) माता रानी की कृपा प्राप्ति के लिए यह समय सबसे उत्तम माना जाता है। ऐसे में आप माता दुर्गा के नौ स्वरूपों को ये फूल अर्पित कर सकते हैं।
69TH NATIONAL FILM AWARDS 2023
पहले दिन चढ़ाएं ये दिन (Shardiya Navratri 2024)
नवरात्र का पहला दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है। मां शैलपुत्री को गुड़हल का लाल फूल और सफेद कनेर का फूल चढ़ाना बहुत-ही शुभ माना जाता है।
नवरात्र का दूसरा दिन
नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को वट वृक्ष के फूल अर्पित करने चाहिए। इससे माता का आशीर्वाद साधक को प्राप्त होता है।
नवरात्र में व्रत के दौरान इन चीजों का करें सेवन
पूजा के समय करें इस चालीसा का पाठ और आरती
नवरात्र का तीसरा दिन
नवरात्र (Navratri) का तीसरा दिन मां के चंद्रघंटा की आराधना के लिए समर्पित है। इस दिन आप मां चंद्रघंटा को उनका प्रिय कमल का फूल जरूर अर्पित करें। इससे साधक को जीवन में सफलता हासिल होती है।
नवरात्र का चौथा दिन
नवरात्र (Navratri) का चौथा मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में मां कुष्मांडा को पीले रंग के फूल या चमेली के फूल अर्पित करने चाहिए। इससे व्यक्ति को आरोग्य जीवन की प्राप्ति होती है।
नवरात्र के दौरान इन रंगों के वस्त्र करें धारण
मां ब्रह्माचारिणी ने भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए ऐसे की थी पूजा
नवरात्र का पांचवा दिन
मां स्कंदमाता की आराधना नवरात्र के पांचवे दिन की जाती है। मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा नवरात्रि के पांचवें दिन की जाती है. मां को पीले रंग के फूल बहुत पसंद हैं. मां खुश होती हैं और सुख-सम्पन्नता का आशीर्वाद देती हैं।
नवरात्र का छठवां दिन
मां दुर्गा का छठवां स्वरूप मां कात्यायनी हैं, जिसकी पूजा नवरात्र के छठवें दिन की जाती है। ऐसे में मां कात्यायनी की कृपा प्राप्त करने के लिए उन्हें गेंदे के फूल अर्पित करने चाहिए।
सातवें दिन चढ़ाएं ये फूल
नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की आराधना की जाती है। ऐसे में मां कालरात्रि की पूजा के दौरान आप उन्हें नीले रंग के फूल अर्पित करने चाहिए।
नवरात्र का आंठवा दिन
नवरात्र (Navratri) का आंठवा दिन मां महागौरी को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी महागौरी को मोगरे के फूल अति प्रिय हैं। ऐसे में पूजा के दौरान माता महागौरी को मोगरे के फूल अर्पित करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
नवरात्र का नौवां दिन
मां दुर्गा का नौवां स्वरूप मां सिद्धिदात्री है। नवरात्र के आखिरी यानी नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है। ऐसे में मां सिद्धिदात्री के चरणों में चंपा और गुड़हल के फूल अर्पित किए जा सकते हैं। (Shardiya Navratri 2024)
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।