Shardiya Navratri 2024 : आश्विन माह में आने वाली शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri) को विशेष महत्व दिया जाता है, क्योंकि कई साधक इन दोनों तिथियों पर कन्या पूजन करते हैं। इन नौ दिनों की अवधि में मां दुर्गा के नौ रूपों की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है। Shardiya Navratri 2024
जानें, कैसे होगा मां दुर्गा का आगमन
घट स्थापना शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 03 अक्टूबर, 2024 को रात 12 बजकर 18 मिनट पर हो रही है। साथ ही इस तिथि का समापन 04 अक्टूबर को रात 02 बजकर 58 मिनट पर होने जा रहा है। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की शुरुआत गुरुवार 03 अक्टूबर से होगी। नवरात्र के पहले दिन घट स्थापना का विधान है। ऐसे में घट स्थापना का शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहने वाला है –
जानिए, विजयदशमी और दशहरा के बीच का अंतर
जानिए, दिवाली पर मां लक्ष्मी के साथ क्यों होती है भगवान गणेश की पूजा
घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 06 बजकर 15 मिनट से 07 बजकर 22 मिनट तक
घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक
इस साल कब है दशहरा? रावण दहन का शुभ मुहूर्त
इस दिन किया जाएगा अष्टमी और नवमी व्रत
अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 29 मिनट से शुरू हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 11 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी। इसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी, जो 12 अक्टूबर की प्रातः 05 बजकर 47 मिनट तक रहने वाली है। इस बार सप्तमी और अष्टमी तिथि एक ही दिन पड़ रही है, ऐसी स्थिति में अष्टमी व्रत करना शुभ नहीं माना जाता। ऐसे में इस बार अष्टमी और नवमी का व्रत एक ही दिन यानी शुक्रवार, 11 अक्टूबर को किया जाएगा।
इन उपायों से जीवन के दुखों को करें दूर
अक्टूबर महीने में कब है आश्विन अमावस्या?