Shattila Ekadashi 2025: जैसा कि नाम से ही ज्ञात होता है षटतिला, जिसमें‘षट’ का अर्थ है छः और ‘तिला’ का अर्थ है तिल। ऐसा कहा जाता है कि इस पर अगर आप छः प्रकार से तिल का उपयोग करते हैं, तो इससे साधक के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। ऐसे में चलिए जानते हैं वह कार्य कौन-से हैं। Shattila Ekadashi 2025
कब और किसने दिया हनुमान जी को गदा? जानते हैं कथा…
इस तारीख को आसमान में नजर आएगा ‘लाल चंद्रमा’
कैसे करें उपयोग (how to use)
षटतिला एकादशी पर तिल से संबंधित 06 उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन करने से साधक को भगवान विष्णु के साथ-साथ लक्ष्मी जी की भी कृपा की प्राप्ति होती है और उसके जीवन से दरिद्रता दूर हो जाती है। षटतिला एकादशी पर तिल से संबंधित ये काम जरूर करने चाहिए – Ekadashi 2025
पानी में तिल मिलाकर स्नान करना
तिल का उबटन लगाना
हवन में तिल का इस्तेमाल करना
तिल द्वारा तर्पण करना
तिल को अपने भोजन में शामिल करना
अपनी क्षमता के अनुसार तिल का दान करना
जानते हैं, उर्मिला को किसने दिया था सोने का वरदान
महत्व (Importance)
पूरे विधि-विधान से षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और गरीब लोगों में तिल का दान करने से साधक के जीवन में दुर्भाग्य के साथ-साथ दरिद्रता भी दूर होती है। इसी के साथ प्रभु श्रीहरि की कृपा से साधक को सभी कष्टों से मुक्ति मिलत है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।
कर सकते हैं ये कार्य
षटतिला एकादशी पर आप इन 06 कामों के अलावा तिल से जुड़े कुछ और उपाय भी कर सकते हैं। इस दिन सुबह जल्दी उठने के बाद स्नान आदि करें। इसके बाद गंगाजल में तिल मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। इसी के साथ भगवान विष्णु को भी तिल से बनी चीजों का भोग लगाएं। इन उपायों को करने से आपको व्रत का दोगुना फल प्राप्त हो सकता है।
भूलकर भी न खिलाएं ये चीजें, लग सकता है भारी दोष
क्या होता है एकोदिष्ट श्राद्ध, कैसे Bhishma Pitamah से जुड़ा है कनेक्शन?
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है।