Sheetala Ashtami 2024 : शीतला अष्टमी चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इसलिए मंगलवार 2 अप्रैल को शीतला अष्टमी है। यह पर्व होली के आठ दिन बाद मनाया जाता है। इसे बसौड़ा या बसोड़ा भी कहते हैं। इस दिन शीतला मां को पूजा जाता है। Sheetala Ashtami 2024
RAM NAVAMI 2024 : रामनवमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
धार्मिक मत है कि साधक मां शीतला की पूजा करने से सभी सांसारिक कष्टों से छुटकारा पाता है। साथ ही सुख, शांति और समृद्धि घर में आती है। इसके अलावा, भाग्य और आय भी बढ़ जाती है। ज्योतिषियों के अनुसार, शीतला अष्टमी पर शिववास का योग बन रहा है। इस समय माता पार्वती और महादेव की पूजा करने से बहुत लाभ मिलेगा। आइए, शिववास योग के बारे में जानते हैं-
इस चालीसा को सोमवती अमावस्या पर पढ़ें
कब मनाई जाएगी सोमवती अमावस्या? शुभ मुहूर्त
शुभ मुहूर्त
ज्योतिष गणना के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 01 अप्रैल को रात 09 बजकर 09 मिनट पर शुरू होगी और 02 अप्रैल को संध्याकाल 08 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि मान के चलते 02 अप्रैल को शीतला अष्टमी मनाई जाएगी। इस दिन पूजा का समय सुबह 06 बजकर 10 मिनट से संध्याकाल 06 बजकर 40 तक है। इस दौरान मां शीतला की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
इस दिन लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण
NO ENTRY 2 से ANIL KAPOOR की नो एंट्री
शिववास
ज्योतिषियों की मानें तो शीतला अष्टमी तिथि पर देवों के देव महादेव, जगत जननी आदिशक्ति मां गौरी के साथ रहेंगे। इस दिन भगवान शिव संध्याकाल 08 बजकर 08 मिनट तक मां गौरी के साथ रहेंगे। इस दौरान मां शीतला की पूजा करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होगी।
चैत्र नवरात्र पर बन रहे हैं एक नहीं कई शुभ योग
चैत्र नवरात्रि का आध्यात्मिक और ज्योतिषीय महत्व भी, जानें…
कब मनाए जाएंगे चैत्र और शारदीय नवरात्र? जाने
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।