Shivling Puja Niyam: कुंडली में पितृ दोष लगने पर व्यक्ति को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए आप शिवलिंग पर कुछ खास चीजें भी अर्पित कर सकते हैं। Shivling Puja Niyam
जानिए, किस समय जीभ पर विराजमान होती हैं मां सरस्वती
तो चलिए जानते हैं कि पितृ दोष से मुक्ति के लिए आप शिवलिंग पर कौन-सी चीजें अर्पित कर सकते हैं।
पितृ दोष होगा शांत (Pitra Dosha will be calmed)
शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से भी पितृ दोष शांत होता है और साधक को पितरों का आशीर्वाद मिलता है। इतना ही नहीं, शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने से जातक को राहु के दुष्प्रभाव से भी मुक्ति मिल सकती है।
कब और क्यों पत्नी को पति के दायीं ओर बैठने की दी जाती है सलाह?
जानिए, कब किया जाएगा पहला स्नान? सभी पापों का हो जाता है नाश
अर्पित करें ये चीज
यदि आप नाराज पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो इसके लिए शिवलिंग पर 16 दिनों तक रोजाना एक-एक चावल अर्पित करना चाहिए। साथ ही एक चावल का दाना अशोक सुंदरी पर भी अर्पित करें।
कर सकते हैं ये उपाय
शिव पुराण में वर्णन मिलता है कि पितृ दोष से मुक्ति के लिए जातक को अमावस्या के दिन पितृ दोष निवारण के लिए पूजा करवानी चाहिए और गीता का पाठ करना चाहिए। साथ ही इस दिन पर दान-पुण्य कर, ब्राह्मणों को भोजन भी करवाना चाहिए। इससे भी साधक को अपनी स्थिति में लाभ देखने को मिल सकता है।
जाने, महाकुंभ में नागा साधु क्यों निकालते हैं शाही बारात?
पौष पूर्णिमा से शुरू हो रहा महाकुंभ मेला, तिथियां
महाकुंभ में नहीं बिछडेंगे अपने, 56 थाने और 144 चौकियां बनाई जाएंगी
इन बातों का भी रखें ध्यान
पूजा के दौरान कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए। शिवलिंग के बाईं ओर से परिक्रमा शुरू करें और आधी परिक्रमा करने के बाद अपने स्थान पर आ जाएं। इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि शिवलिंग के जलहरी ( जहां से जल नीचे की तरफ गिरती है) को कभी भी लांघना नहीं चाहिए। इसी के साथ शिवलिंग पर तुलसी, सिंदूर, हल्दी, नारियल, शंख और केतकी के फूल आदि अर्पित न करें।
क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति, नए साल में कब है, शुभ मुहूर्त
जानिए, कब रखा जाएगा सकट चौथ व्रत, कथा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं।