Shootout in Train : महाराष्ट्र के पालघर में एक RPF कांस्टेबल ने जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में अपने सीनियर एसआई पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) की B-5 बोगी में हुई. ट्रेन जयपुर से मुंबई जा रही थी.
एसआई और तीन अन्य यात्रियों की इस घटना में गोली लगने से मौत हो गई। चेतन नामक कांस्टेबल ने गोली Shootout in Train चलाई। जो मीरा रोड पर गिरफ्तार किया गया है। RPF जवान ने फायरिंग करने की वजह अभी नहीं पता चली है। मामला जांच में है। Shootout in Train
PUJA PATH NIYAM: पूजा के दौरान जमीन पर न रखें ये चीजें, वरना…
अगर आपकी आंखों में भी हो रही हैं ये समस्याएं तो हो जाएं सावधान
RPF कांस्टेबल चेतन मानसिक तनाव (Shootout in Train)
सोमवार सुबह करीब 5 बजे घटना हुई। यह फायरिंग ट्रेन के B 5 कोच में हुई। फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई। हालाँकि फायरिंग की वजह अभी नहीं पता चली है, लेकिन बताया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल और उसके सीनियर एएसआई में एक विवाद और बहस हुई थी। कांस्टेबल गुस्से में फायर करने लगा। पालघर और मुंबई के बीच दहिसर इलाके में ट्रेन से फायरिंग की गई। RPF कांस्टेबल चेतन मानसिक तनाव है।
रेलवे अधिकारी जांच में जुटे (Shootout in Train)
Shootout in Train मुंबई में डीआरएम नीरज वर्मा ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब हमें सूचना मिली कि आरपीएफ जवान ने फायरिंग की है, जिसमें चार लोग मारे गए। आरोपी एस्कोर्ट ड्यूटी पर था। रेलवे अधिकारी मौके पर हैं और घटना की जांच जारी है। मृतकों के आश्रितों को जानकारी दी गई है। मृतकों के आश्रितों को मुआवजे की घोषणा की जाएगी।
अमिताभ बच्चन ने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पर किया भद्दा कमेंट
बजट अभाव के कारण आईसीयू में है शहर का जेके कैंसर संस्थान
मामला जांच किया जा रहा है (Shootout in Train)
पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना आज मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में हुई। RPF कांस्टेबल चेतन कुमार ने अपने साथी एएसआई टीकाराम मीणा पर गोली चलाई। तीन अन्य यात्रियों को भी गोली लगी। शुरूआती जांच में पता चला कि आरोपी ने सिर्फ अपने सेवा हथियार से गोली चलाई थी। आरोपी को पकड़ लिया गया है। गोलीबारी की वजह अभी तक नहीं पता चली है। मामला जांच किया जा रहा है।’ (Shootout in Train)
मुआवजे का एलान (Shootout in Train)
पश्चिमी रेलवे ने एक बयान जारी कर गोलीबारी में मारे गए आरपीएफ के एएसआई टीकाराम मीणा के परिवार को मुआवजे की घोषणा की है। पश्चिमी रेलवे ने कहा कि दिवंगत एसआई के परिजनों को रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि से 15 लाख रुपये या मृत्यु या अवकाश निधि से 15 लाख रुपये मिलेंगे। इनके अलावा, मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये और बीमा योजना के तहत 65 हजार रुपये मिलेंगे। (Shootout in Train)
पितृ दोष से मुक्ति के लिए आदि अमावस्या पर श्राद्ध एवं तर्पण
सात अगस्त से शुरू होगा UP विधानमंडल का मॉनसून सत्र