Side Effect of Cooler and Fan Used Together : प्रचंड गर्मी (Summer Tips) लोगों का हाल बेहाल कर रही है. ऐसे में घर में गर्मी से राहत पाने के लिए पंखे और कूलर चल रहे हैं। लेकिन गर्मी ज्यादा होने पर लोग पंखा भी चलाते हैं। Side Effect of Cooler and Fan Used Together
शरीर में दिखने लगे ये लक्षण, तो समझ लें…
लू के कारण लग गए हैं दस्त, तो इस चीज को पानी में मिलाकर पीने पर मिलेगा आराम
कब्ज की समस्या से हैं परेशान, तो रोज करें इस हरी चटनी का सेवन, रेसिपी
अक्सर सोचा जाता है कि पंखा और कूलर एक साथ काम करेंगे तो ज्यादा ठंडी हवा निकलेगी। लेकिन ये बहुत गलत विचार है। हम कूलर के साथ कमरे में पंखा चलाने पर क्या असर होता है और ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए?
गर्मियों में इन तरह के मिलेट ड्रिंक्स से दें गर्मी को मात
जानिए, दही में प्याज मिलाकर खाना चाहिए या नहीं?
कूलर के साथ पंखा चलाने के नुकसान
कमरे में जब ठंडी हवा चाहिए तो आप कूलर ऑन कर लेते हैं. AC से ठीक विपरीत कूलर बाहर से हवा खींचकर उसे ठंडा करके कमरे में फैलाता है. लेकिन AC अंदर की हवा को ही ठंडा करता है और गर्म हवा को बाहर फेंक देता है. जबकि दूसरी तरफ पंखा कमरे में फैली हवा को खींचकर फैलाता है. ऐसे में आप एसी के साथ तो पंखा चला सकते हैं क्योंकि वो अंदर ठंडी हवा को सर्कुलेट कर सकता है. लेकिन कूलर के साथ पंखा चलाने से आपके कमरे में हवा का फ्लो खराब हो सकता है.
क्या कर सकते हैं उपाय
आपका सीलिंग फैन अगर कूलर के साथ साथ चलेगा तो कूलर की हवा पंखे से टकरा जाएगी और इससे हवा का फ्लो गड़बड़ा जाएगा. खासकर छोटे कमरे में जहां हवा के फैलने का स्कोप कम होता है, वहां कूलर और छत वाला पंखा साथ चलाने पर हवा का फ्लो बिगड़ेगा और कमरे में बैठे लोगों को हवा नहीं लगेगी. आप चाहें तो बड़े कमरे में कूलर और पंखा साथ साथ चला सकते हैं. अगर आप कूलर के साथ साथ पंखे को भी चलाना चाह रहे हैं तो आपको पंखे की स्पीड काफी कम रखनी होगी ताकि हवा का फ्लो ना बिगड़े. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आपकी छत धूप के चलते बहुत गर्म हो चुकी है तो आपको कूलर और पंखा एक साथ बिलकुल नहीं चलाना चाहिए. इससे छत की तपन यानी गर्मी के चलते आपके कमरे में कूलिंग नहीं हो पाएगी.
पाचन से लेकर हार्ट तक के लिए फायदेमंद है सफेद प्याज, फायदे
किस चीज से लगाना चाहिए लड्डू गोपाल का भोग