Side Effects Of Daily Kajal Use : काजल महिलाओं के शृंगार का अहम हिस्सा माना जाता है। कई महिलाएं रोज अपनी आंखों में काजल लगाती हैं। यह आंखों को और खूबसूरत बनाने और निखारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Side Effects Of Daily Kajal Use
क्यों माना जाता है नंबर 13 को इतना अशुभ
जानें- किन शर्तों पर मिली केजरीवाल को जमानत
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना कई बार आंखों के लिए नुकसानदेह भी हो सकता है। हम इसी बारे में जानने की कोशिश करेंगे कि रोज काजल लगाने से आंखों को क्या नुकसान (kajal harmful effects) झेलने पड़ सकते हैं।
रोज काजल लगाने के नुकसान (Kajal Side Effects)
इन्फेक्शन का खतरा
काजल के रोजाना इस्तेमाल से आंखों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। जब काजल आंखों के संपर्क में आता है, तो बैक्टीरिया और अन्य रोगाणु भी इसके जरिए आंखों के अंदर आ सकते हैं। खासकर अगर काजल पुराना हो गया है या इसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर किया गया है या इसका ठीक से रखरखाव नहीं हो रहा है। आंखों में संक्रमण होने पर रेडनेस, खुजली, जलन और पानी निकलने जैसी परेशानी हो सकती है।
एलर्जी के मौसम में आसानी से ट्रिगर हो सकता है अस्थमा
आंखों में सूखापन
रोजाना काजल लगाने से कई बार आंखों में ड्राईनेस हो सकती है। आंखों की ड्राईनेस होने पर लालिमा, जलन और धुंधला दिखाई दे सकता है।
आंखों की रोशनी कम होना
अगर आप रोजाना काजल लगाती हैं और आंखों में संक्रमण या जलन होती है, तो यह आपकी दृष्टि को भी प्रभावित कर सकता है। आंखों में संक्रमण या जलन होने पर धुंधला दिखाई दे सकता है और आंखों की रोशनी कमजोर होने का भी खतरा रहता है।
हार्ट अटैक की वजह बन सकता है बढ़ता कोलेस्ट्रॉल
खाली पेट करी पत्ते खाने से मिल सकते हैं ये फायदे
आंखों की जलन
काजल में मौजूद केमिकल्स से आंखों में जलन हो सकती है। अगर काजल की गुणवत्ता अच्छी नहीं है, तो इसका खतरा और भी बढ़ जाता है। अगर ऐसा लंबे समय तक हो, तो आंखें खराब भी हो सकती हैं।
हार्ट अटैक की वजह बन सकता है बढ़ता कोलेस्ट्रॉल
खाली पेट करी पत्ते खाने से मिल सकते हैं ये फायदे
ड्राई आई सिंड्रोम
अगर आप रोजाना काजल लगाती हैं और पहले से ही ड्राई आई सिंड्रोम से पीड़ित हैं, तो यह स्थिति और खराब हो सकती है। ड्राई आई सिंड्रोम के लक्षणों में लालिमा, जलन, खुजली, धुंधला दिखाई देना और आंखों में चुभन होना शामिल है।
काजल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?
यदि आप रोजाना काजल लगाना चाहती हैं, तो आपको अच्छी गुणवत्ता वाला काजल खरीदना चाहिए और खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें
ऐसे लोग भूलकर भी न खाएं अलसी के बीज, हो सकता है नुकसान
आज से ही खाना कम कर दें ये Foods, WHO ने बताया…
एक अच्छे ब्रांड का काजल चुनें।
काजल की एक्सपायरी डेट की जांच करें।
काजल किसी के साथ शेयर न करें।
काजल लगाते समय हाथों को साफ रखें और काजल को छुएं नहीं।
हर रात सोने से पहले काजल साफ करके सोएं।
काजल लगाने के लिए अगर आप ब्रश का इस्तेमाल करती हैं, तो इसे नियमित रूप से साफ करें।
यदि आंखों में कोई परेशानी महसूस हो, तो डॉक्टर से परामर्श लें।
प्लास्टिक के टिफिन में छोटे बच्चों को खाना देना सही या नहीं?
कब्ज की समस्या से तुरंत मिलेगी राहत
बच्चे बात-बात पर करने लगे हैं बदतमीजी, तो…
इन बीज से तैयार चूर्ण आपके हॉर्मोन को करेंगे बैलेंस