Sikandar Review in Hindi: ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. Sikandar Review in Hindi
ओटीटी पर आज ही देखें, एक्शन, एडवेंचर और थ्रिलर ये साउथ फिल्में
सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
सलमान खान की सिकंदर स्टाइल एंट्री. भाईजान प्लेन में कर रहे एक्शन में स्लो मोशन है. फिल्म की शुरूआत का इंट्रो रश्मिका देती हैं. पहले सीन में ही दिख जाता है सलमान किसी का भाई है तो किसी की जान. सत्यराज की एंट्री भी बढ़िया है.
‘सिकंदर’ का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है, लेकिन ऑडियंस तालियां बजाती हुईं नजर आईं. सलमान खान की यह फिल्म है, जिसमें इतनी सुबह के शो में अच्छी-खासी संख्या में ऑडियंस पहुंची है. रश्मिका स्क्रीन पर जम रही हैं. लोग तालियां और सीटियां बजाते हुए भी नजर आए. फर्स्ट हॉफ तक तो सलमान का करियर बचता दिख रहा है. अच्छी लग रही है अभी तक। इस बार एक्शन के साथ डायलॉग्स पर भी काम किया गया है.
भाईजान की फिल्म कम एक विज्ञापन जरुर लगता है. सोशल विज्ञापन. डायरेक्टर ने पूरा निराश किया है. प्रतीक बब्बर बेस्ट हैं. मुरुगदॉस के लॉजिक बहुत पुराने और आउट ऑफ माइंड हैं.
डायरेक्टर: ए.आर. मुरुगदॉस
कलाकार: सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और अन्य.
41 साल पहले आई थी भारत की पहली 3D फिल्म
एक बार फिर…रोंगटे खड़े कर देगा छोरी 2 का टीजर
बिना मेकअप के फिल्में करती हैं ये Actress