Sisamau Assembly By-Election : कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव (Sisamau Assembly By-Election) के दौरान एक्शन में है। अधिसूचना लागू होने के बाद से पुलिस ने सीसामऊ विधानसभा में अपराधियों की कमर तोड़ दी है। Sisamau Assembly By-Election
UPPSC ने दो शिफ्ट, दो परीक्षा का फैसला वापस लिया
पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट से जमानत
अराजक तत्वों को पाबंद करने, गुंडा एक्ट, शांतिभंग में जेल भेजने और लाइंसेंसी असलहे जमा कराने में पुलिस ने रेकॉर्ड कार्रवाई की है।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सीसामऊ विधानसभा में उपचुनाव में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस प्लानिंग से काम कर रही है। इसके लिए सीसामऊ विधानसभा में सबसे पहले तो जिन लोगों से शांति भंग का खतरा है ऐसे 2430 लोगों को पाबंद कर दिया गया। माहौल बिगाड़ने वाले 145 लोगों को अब तक शांतिभग में जेल भेजा गया है। 142 लोगों पर 110 जी के तहत मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। 25 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। इलाके में चेकिंग के दौरान 125 लीटर देशी शराब, 607 ग्राम चरस बरामद करने के साथ ही करीब 15 लाख रुपए कैश सीज किया गया है।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई समेत 127 पर FIR
UP के 5 DM, कमिश्नर रैंक पर किए जाएंगे प्रमोट