ARTI PANDEY
खाद्य पदार्थों में मिलावट और पैकेट पर गलत जानकारी देने के मामले में 13 कारोबारियों के विरुद्ध एडीएम सिटी अतुल कुमार (ADM City Atul Kumar) की कोर्ट (court) ने छह लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इन कारोबारियों के यहां से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग
(Department of Food Safety and Drug Administration) की टीम ने नमूना भरा था। जांच में नमूना फेल होने पर विभाग ने उनके विरुद्ध मजिस्ट्रेट कोर्ट में वाद दर्ज कराया था।
11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
12 साल बाद बनने जा रहा है श्राद्ध पक्ष में ये अशुभ योग, जानिए…
जानें इस बार कौन से श्राद्ध एक ही तिथि पर होंगे
जाजमऊ में नीरज स्वीट हाउस (Neeraj Sweet House) की दुकान में बूंदी का लड्डू मिथ्याछाप मिला, 90 हजार रुपये जुर्माना, काकादेव के सिल्वर स्पून्स बेकरी (Silver Spoons Bakery) में रेड सॉस अधोमानक मिला, यहां 75 हजार रुपये का जर्माना लगा, बिल्हौर के आदेश द्विवेदी की दुकान में दूध अधोमानक मिला, 30 हजार रुपये का जुर्माना, रामादेवी के पंकज कुमार गुप्ता की दुकान में बेसन अधोमानक मिला, पचास हजार रुपये जुर्माना, यशोदा नगर के भोला दूध डेयरी (Bhola Milk Dairy) में खोया अधोमानक मिला पचास हजार रुपये जुर्माना,
केस्को रोक नहीं पा रहा बिजली चोरी
जनराज्य पार्टि के कानपुर कार्यालय व आवास पर पड़े छापे
नौबस्ता के रामू गुप्ता की दुकान में मिल्क रस्क मिथ्याछाप मिला, पचास हजार रुपये जुर्माना, परेड स्थित अंकुर प्रोविजन स्टोर में मयूर एक्टिव ऑयल मिथ्याछाप मिला, 75 हजार रुपये जुर्माना, बिधनू के राजेश कुमार की दुकान में मिश्रित दूध अधोमानक मिला, पचास हजार रुपये जुर्माना, नर्वल के राधेश्याम की दुकान में मिश्रित दूध अधोमानक मिला पचास हजार रुपये, नौबस्ता के वैष्णों ऑयल ट्रेडर्स में सरसो का तेल अधोमानक मिला, तीस हजार रुपये, किदवई नगर के प्राप्ति इंटरप्राइजेज में बेसन अधोमानक मिला, पचास हजार जुर्माना, किदवई नगर के सांई प्रोडेक्ट में बूंदी अधोमानक मिली, पचास हजार रुपये जुर्माना और कौशलपुर के कुलवंत सिंह की दुकान में सप्रेटा दूध अधोमानक मिला, तीस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।
नहीं आएंगे बॉलीवुड स्टार, ओपनिंग सेरेमनी के ब्रॉडकास्ट का नहीं मिला समय
पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत, जान लें…
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बना रहा अद्भुत संयोग, जान लें महत्व