Sky Force: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने गांधी जयंती के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा कर दी है। ऐतिहासिक घटना पर आधारित फिल्म का नाम स्काई फोर्स (Sky Force) है।
SHIVA RAJKUMAR GHOST MOVIE TRAILER OUT
एक्टर ने न सिर्फ फिल्म की स्टोरी बल्कि रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। एक पोस्ट के जरिए अक्षर ने अपनी फिल्म की झलक दिखाई है। ‘स्काई फोर्स (Sky Force) वाकई लोगों के लिए काफी खास होने वाली है। आइए देखते हैं आखिर क्या है इस झलक में जिसकी वजह से अक्षय हैं चर्चा में।
पितृ पक्ष के पांचवें दिन ‘सिद्धि’ योग
Sky Force: अक्षय ने फिल्म की झलक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आज गांधी शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय अनुसंधान। स्काई फोर्स की अविश्वसनीय कहानी की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर कोई दिन नहीं है। भारत की पहली और सबसे घातक हवाई हमले की हमारी अनकही कहानी। कृपया इसे प्यार दें। जय हिंद जय भारत जिओ स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत स्काई फोर्स 2 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में उड़ान भरेगी। फिल्म में अक्षय जसवंत गिल की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
वीडियो में दिखाया गया है कि
इस कैप्शन के साथ इतना तो जाहिर है कि यह फिल्म भारत के पहले और सबसे भयानक हवाई हमले पर आधारित होने वाली है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की धमकी के बाद लाल बहादुर शास्त्री की एक क्लिप वायरल होती है जिसमें वह कहते हैं “तलवार की नोक पर या एटम बम के डर से कोई हमारे देश को झुकाना चाहे, दबाना चाहे तो यह देश हमारा दबने वाला नहीं है। एक सरकार होने के नाते हमारा क्या जवाब हो सकता है कि हम हथियारों का जवाब हथियारों से देंगे। जय हिंद।” इस फिल्म में अक्षय कुमार एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। दिनेश विजैन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की कहानी काफी अलग और खास है।