शास्त्रों के हिसाब से शनिवार के दिन खिचड़ी (khichdi) का सेवन करना शुभ माना जाता हैं। इससे शनि दोष खत्म होते हैं और कई तरह के दर्द-तकलीफों से मुक्ति मिलती है। खासतौर से उड़द दाल की खिचड़ी खाना। इससे शनि दोष, साढ़ेसाती से होने वाली समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।
UP ASSEMBLY ELECTION 2022: सोनभद्र CISF की बस गिरी 100 फीट खाई में, 1 जवान की मौत HIGH COURT TOLD THE PETITIONER: आप बनाएं पायलट प्रोजेक्ट, यूपी में हम कराएंगे लागू KANPUR MUNICIPAL CORPORATION NEWS: हाउस टैक्स वसूली में 12 करोड़ रुपए ‘गायब’, जोनल अधिकारियों को तत्काल जांच के आदेश
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार शनिवार के दिन खिचड़ी का सेवन करना हर तरह से अच्छा होता हैं। इससे शनि दोष से तो राहत मिलती ही है। साथ ही शरीर के लिए भी अच्छा होता है। अगर जातक नियमित रूप से हर शनिवार को खिचड़ी खाएं, तो शनिदेव की कृपा बनी रहती है और जिदंगी में बहुत सफलता मिलती है।
UTTAR PRADESH ASSEMBLY ELECTION 2022: अपने बूथ पर भी 1ST नहीं आए सीएम योगी CASE OF ABUSING THE JUDGE OF MAU DISTRICT COURT: हाईकोर्ट में अधिवक्ता ने मांगी माफी, दो हजार रुपये का लगाया जुर्माना
शनिवार को खिचड़ी खाने से शनिदेव का शांत रहते हैं और इससे इंसान को शुभ फल की प्राप्ति होती हैं।
शनिदेव जिस भी व्यक्ति से खुश होते हैं, उसकी तरक्की को कोई नहीं रोक सकता है। इसलिए शनिवार के दिन खिचड़ी का सेवन जरूर करें। इससे शनिदेव खुश होते हैं।
शनिवार के दिन अरहर नहीं बल्कि उड़द दाल वाली खिचड़ी खाना अच्छा होता हैं। इससे शनि दोष से मुक्ति मिलती है और सारी तकलीफें दूर होती हैं।
HIGH COURT TOLD THE PETITIONER: आप बनाएं पायलट प्रोजेक्ट, यूपी में हम कराएंगे लागू PHULERA DOOJ 2022: 4 मार्च को मनाया जाएगा, मांगलिक कार्यों के लिए है बेहद शुभ दिन
शनिवार के दिन खिचड़ी खाने से ग्रहों की चाल सही तरह से बनी रहती हैं। इससे जीवन में उतार चढ़ाव नहीं आता।
शनिवार के दिन घर में खिचड़ी बनने से घर का महौल शांत रहता हैं तथा घर में सकारात्मक शक्तियों का वास होता हैं।
IT RAID AT NEURON SUPER SPECIALTY HOSPITAL: जीएसवीएम मेडिकल कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डा. राघवेन्द्र गुप्ता के निजी अस्पताल में इनकम टैक्स का छापा WHEN WILL HOLASHTAK START: जानिए इस दौरान क्यों नहीं होते कोई शुभ कार्य
शनिवार के दिन खिचड़ी खानें से बिजनेस व्यापार में सफलता मिलती हैं।
इससे शनिदोष दूर होते हैं और इंसान की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
शनिवार के दिन खिचड़ी खानें से वैवाहिक जीवन अच्छा रहता हैं।
शनिवार के दिन खिचड़ी खानें से इंसान को संतान सुख की प्राप्ति होती हैं।
यदि जातक नियमित रूप से हर शनिवार को खिचड़ी खाएं, तो शनिदेव की कृपा प्राप्ता कर सफलता की ओर अग्रसर होता है।
AMALAKI EKADASHI 2022: जानें कब है आमलकी एकादशी, शुभ मुहूर्त, महत्व व… ONLY ONE PHASE OF POLLING LEFT: बड़े ब्यूरोक्रेट्स अखिलेश से मुलाकात की कोशिशें कर रहे!