Sobhita Dhulipala Post-Wedding Look: शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) और नागा चैतन्य की शादी ने लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी हैं। Sobhita Dhulipala Post-Wedding Look
शादी में खास ट्रेडिशनल अवतार में नजर आने वाली शोभिता ने अपनी कॉकटेल पार्टी के लिए बिल्कुल हटके ग्लैमरस अनदाज चुना, जिसमें वह काफी खूबसूरत और हॉट लग रही थीं।
IMDb Most Popular Indian Movies of 2024
गोल्डन गाउन
शोभिता का यह गाउन मशहूर डिजाइनर तरुण तालिलानी ने डिजाइन किया था। शादी के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने एक कॉकटेल इवेंट ऑर्गेनाइज किया था। इसी इवेंट में उन्होंने यह खूबसूरत गोल्ड गाउन पहनकर सभी की खूब वाहवाही बटोरी है। आपको बता दें कि यह गाउन शीयर गोल्ड में क्रिंकल्ड फैब्रिक से बना हुआ था, जो इसे काफी हटके बना रहा था।
स्कल्पटेड गाउन में दिखाया फिगर
यह स्कल्पटेड ड्रेप्ड गाउन उन्होंने तरुण ताहिलानी के ही ब्रांड टीटी जूलरी और टीटी बैग भी कैरी किया था। यह गाउन स्कल्पटेड अंदाज में बना हुआ था, जो शोभिता के फिगर को बखूबी हाइलाइट कर रहा था। इस गाउन का नेकलाइन डीप प्लंज्ड था, जो लुक को और खास बना रहा था। यह शीयर गोल्डन रंग का गाउन शोभिता के स्किन कॉम्प्लेक्शन के साथ काफी जंच रहा था और उन्हें सॉफ्ट ब्रॉन्ज लुक दे रहा था।
Bobby Deol को रिप्लेस करेगा ये एक्टर?
सीजन इस दिन रिलीज होगा ‘रीचर’ का तीसरा
अपने लुक को और खास बनाने के लिए शोभिता ने स्टैक्ड नेकपीस पहना था। यह नेकपीस गाउन के पलंज्ड नेकलाइन के साथ काफी जंच रहा था। इसके साथ उन्होंने ड्रॉप ईयरिंग्स पहने थे, जो इनके फेस शेप को काफी उभार रहा था। शोभिता का अपडू हेयर स्टाइल और चेहरे को फ्रेम करती लटों के बीच यह ईयररिंग देखते ही बनता है। अपने लुक को पूरा करने के लिए शोभिता ने गोल्डन कल्च कैरी किया था। यह कल्च भी तरुण ताहिलानी के ब्रांड टीटी बैग्स का था।
Pushpa 2 The Rule Review in Hindi
नागा चैतन्य की दुल्हनिया बनीं शोभिता धुलिपाला, PIC