ARTI PANDEY
Social Media Viral Message: सोशल मीडिया (Social Media) पर लगातार गलत न्यूज़ चलाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. यह फेक न्यूज़ (Fake News) काफी तेजी से फैलती है. और गलत मैसेज लोगों तक पहुंचता है. लोकसभा चुनाव को लेकर भी ऐसे ही एक मैसेज काफी वायरल (Viral Message) हो रहा है. जिसके चलते केंद्र सरकार (Central government) की काफी किरकिरी हो रही है.
10 जिलों के डीएम बदले, 14 आईएएस अफसरों का तबादला
BOLLYWOOD NEWS: अब हॉर्स राइडिंग में भी परफेक्ट हो गई हैं गौहर खान
दागी पुलिस कर्मियों पर कमिश्नरेट और आउटर पुलिस की मेहरबान
दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में जो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग द्वारा उनके बैंक खातों से रुपए 350 काट लिए जाएंगे।
इस वायरल POST की सच्चाई जानने के लिए JAIHINDTIMES की टीम ने जानकारी एकत्र करना शुरू की जिसमें यह पोस्ट फर्जी पाया गया।
यह किया जा रहा है दावा
लोकसभा चुनाव में जो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग द्वारा उनके बैंक खातों से रुपए 350 काट लिए जाएंगे।
#PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। @ECISVEEP द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसी भ्रामक खबरों को शेयर न करें।