Sonakshi Sinha in Jatadhara: शनिवार को ‘जटाधारा’ के निर्माताओं ने एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. तेलुगू डेब्यू फिल्म से उनका कमाल का लुक सामने आया है. Sonakshi Sinha in Jatadhara
Ram Gopal Varma पर कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का कोलाब पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में अभिनेत्री एक आकर्षक और गंभीर अंदाज में नजर आ रही हैं. पोस्टर में अभिनेत्री का मेकअप काफी बोल्ड है. आंखों में काजल, लाल बिंदी और माथे पर लगा तिलक इंटेंस लुक दे रहा है. सोनाक्षी का पूरा चेहरा नहीं दिख रहा है.
फर्स्ट लुक आउट (first look out)
कोलाब पोस्ट में निर्माताओं ने कैप्शन दिया कि इस महिला दिवस पर ‘जटाधारा’ (Jatadhara) में शक्ति और उसकी किरण जगमगा रही है! ‘जटाधारा’ में सुधीर बाबू भी हैं. फिल्म में सोनाक्षी को एक सशक्त और अलग तरह की भूमिका के लिए चुना गया है. अपकमिंग फिल्म ‘जटाधारा’ के बारे में बता दें, फिल्म का मुहूर्त पूजन हाल ही में हैदराबाद के एक मंदिर में किया गया.
ओटीटी पर मचेगा एंटरटेनमेंट का धमाल, रिलीज होंगी ये सीरीज-मूवीज
‘बिहार ही हमरा परिवार,’ Huma Qureshi की वापसी, टीजर आउट
‘जटाधारा’ एक्शन और सस्पेंस से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें अभिनेता सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं. ‘जटाधारा’ को निर्माताओं ने मनोरंजक मोड़ दिया है. फिल्म को लेकर सुधीर बाबू ने कहा कि मैं इस नई यात्रा के लिए रोमांचित हूं. ‘जटाधारा’ का हिस्सा बनना सम्मान की बात है. मैं इस किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हूं. स्क्रिप्ट में हमारी समृद्ध पौराणिक मान्यताओं को वैज्ञानिक तथ्यों के साथ सहजता से जोड़ा गया है, जो दर्शकों के लिए एक बेहतरीन और नया अनुभव लेकर आएगा और मेरा मानना है कि यह दर्शकों पर एक खास प्रभाव छोड़ेगा.
सोनाक्षी सिन्हा वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा के पास ‘जटाधारा’ के अलावा ‘तू है मेरी किरण’ भी है, जिसमें वह पति-अभिनेता जहीर इकबाल के साथ नजर आएंगी. सोनाक्षी सिन्हा ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ में भी दिखेंगी.
रौंगटे खड़े कर देगा ‘कन्नप्पा’ का टीजर, रिलीज DATE
अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल होली सॉन्ग ‘जोगीरा सा रा रा’ पर किया…
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि JAIHINDTIMES किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.