Sonbhadra News : दुद्धी (Dudhi) में कनहर नदी में एक युवक का शव उतराते हुए मिला है। कोतवाली क्षेत्र के नगवां गांव के पास नदी में मछुआरे मछली मारने गए हुए थे। तभी उन्हें नदी में उतराता हुआ एक युवक का शव दिखा। Sonbhadra News
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निकाला
शिक्षिका ने डिग्री कॉलेज प्राचार्य पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
शव देखते ही हड़कंप मच गया है। देखते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शव की शिनाख्त हुई। मृतक की पहचान होमेंलदोहर निवासी कमलेश चेरो (30) के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। इसके बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा। तहरीर आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजन ने हत्या का आरोप गलाया है। मृतक कमलेश के पिता गोपी चेरो ने कहा कि कमलेश 20 मई को रात में पकरी गांव में बारात में गया था तभी वहां एक परिचित युवती ने कमलेश से खुद को घर छोड़ने को कहा।
जिस पर वह किसी लड़के के साथ उसे छोड़ने चला गया। तब से कमलेश गायब था। जबकि हम कमलेश की काफी खोजबीन किए। पर वह नहीं मिला। आज मछुआरों द्वारा इस घटना की सूचना मिली।
HEATWAVE ALERT IN INDIA : क्या 50 के पार पहुंचेगा तापमान?
MDH और एवरेस्ट मसालों के सैम्पल में नहीं मिला कैंसर के लिए जिम्मेदार ETO
घोरावल के गांव में मिला मगरमच्छ
सोनभद्र (Sonbhadra) के घोरावल (Ghorawal) वन क्षेत्र के बर्दिया ग्राम पंचायत में बुधवार को सुबह भैंसी बस्ती के पास खेत में मगरमच्छ मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर मुक्खाफॉल के दह में छोड़ दिया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बर्दिया ग्राम पंचायत के भैंसी बस्ती के खेत में बुधवार सुबह 8 फीट लंबा ।
विशालकाय मगरमच्छ को देखकर बस्ती के लोग दंग रह गए। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वन दारोगा राजन मिश्रा, वन्य जीव रक्षक अभिलाष वर्मा, रामलखन व ओमप्रकाश विश्वकर्मा की टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा। वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने बताया कि 8 फीट लंबा नर मगरमच्छ पकड़ा गया। जिसे दोपहर में मुक्खाफॉल के दह में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
जून में कब कौन सी एकादशी है? जानें पूजा का समय
जीनत अमान नहीं बल्कि ये होती ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की रूपा