उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सुकृत चौकी क्षेत्र के बैजू बाबा मंदिर के पास दो वाहनों की टक्कर में एक की मौत हो गई वहीं 12 लोग घायल हो गए। हादसे में बेकाबू स्कार्पियो ने आगे चल रही मैजिक में जोरदार टक्कर मारी। मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
करिए सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, ये है आईआरसीटीसी का स्पेशल टूर पैकेज #GORAKHPURNEWS : शादी समारोह में नाचने पर हुआ विवाद, एक की मौत गैस सिलेंडर मूल्यवृद्धि के विरोध में कंधे पर सिलेंडर उठा कर किया प्रदर्शन #KANPURNEWS : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के छह प्रोफेसरों को नोटिस #YOGINIEKADASHI : इस व्रत से मिलता है 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल, जानें…
वाराणसी के बड़ी गैबी क्षेत्र से एक परिवार के लोग मैजिक में सवार होकर वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए डाला जा रहे थे। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बैजू बाबा मंदिर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मैजिक में टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि मैजिक दूसरी दिशा में जाकर पलट गया।
हादसे में मैजिक सवार खुशी (10), उमेश (20), गोदौलिया निवासी सुजाता (27), शिवपुरा निवासी धनंजय (10), महमूरगंज निवासी गोलू (16) बड़ेलाल (45), धनपति (70), शिवदास (75), आरती (16), चंदा (40), रूबी (20), सिमरन (06), पूजा (20) घायल हो गईं। सुकृत चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान बड़ेलाल की मौत हो गई। अन्य घायलों की स्थिति भी गंभीर है।
#HIGH COURT : ऑनलाइन सुनवाई में कभी बनियान में तो कभी स्कूटर पर दलीलें देते दिखे वकील #KANPUR : राष्ट्रपति को महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपेगा संयुक्त विपक्षी मोर्चा ज्ञापन #KANPUR : डॉ. संजय काला बने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य #KANPUR : राष्ट्रपति की सुरक्षा के चलते बदली रहेगी ट्रेनों और यातायात की चाल #KANPUR: रेल यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना
सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाली प्रभारी विद्यासागर के मुताबिक हादसा स्कार्पियो चालक की लापरवाही से हुआ है। स्कार्पियो सवार कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं। वह अनपरा जा रहे थे। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा के नेता ने अवैध निर्माण कर होटल द ओरिएंट बनाया, इसे बनाने के लिए कहां से आए पैसे? : AAP
जीएसटी आज देश के लिए एक अभिशाप साबित हुई है…जितेंद्र जायसवाल
‘आप’ विधायक आतिशी को भेजा आयकर नोटिस