Jaihindtimes की खबर का असर
Sushil Mishra
Renukoot
रेणुकूट (Renukoot) में लगातार 2 दिन हुए हादसे के बाद जागे प्रशासन ने हाईवे पर अतिक्रमण को हटवाया। शुक्रवार को पिपरी (Pipari) एस ओ पुलिस बल के साथ हाईवे पर लगी मंडी और खड़े वाहनों को हटवाया। Jaihindtimes ने हाईवे पर अतिक्रमण के चलते लगातार हो रहे हादसों की खबर को प्रमुखता से छापा था।
#HIGHCOURT : पति का वेतन बढ़ा तो पत्नी का भी बढ़े अंतरिम गुजारे भत्ते की हकदार #RENUKOOT NEWS : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंदा SONBHADRA : बेकाबू हाइवा ने कई वाहनों को मारी टक्कर, मचा हडकंप
पिपरी एस ओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी चलता रहेगा। बीते दिनों सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई थी। वही हाईवा के ब्रेक फेल होने के चलते कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। दरअसल हाथी नाला से शक्ति नगर की ओर जाने वाले हाईवे के किनारे अतिक्रमण हो गया है जिससे भारी वाहनों को निकलने में परेशानी होती है और कई दफा हादसे भी हो जाते हैं।
सब्जी मंडी और मछली की दुकानों के चलते हाईवे दोनों तरफ से कम हो गया है जिससे यह हादसे हो रहे हैं। पिपरी एस सो ने बताया कि अतिक्रमण का कारण यहां लगने वाली सब्जी मंडी है साथ ही लोग रास्ते में ही खड़े होकर खरीदारी करने लगते हैं , जिससे यहां हादसे हो जाते हैं । अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान लगातार चलेगा।
#KANPUR NEWS : भाजपाइयों से भिडना पडा महंगा, मूलगंज एसओ लाइन हाजिर हिंदू धर्म में सिंदूर का है विशेष महत्व, इस तरह प्रयोग करने से…