RAHUL PANDEY
Sonbhadra News
राबर्ट्सगंज (Robertsganj) ब्लाक के मुसही गांव में लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अतिक्रमण करना निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य चुर्क मनोज सोनकर को महंगा पड़ गया। कई बार नोटिस भेजने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर शनिवार को दो बिस्वा में अतिक्रमण कर बनाए गए बाउंड्रीवाल को राजस्व विभाग की मौजूदगी में लोक निर्माण विभाग व भारी पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर से ढहा दिया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान कई बार नोकझोंक भी हुई। विवाद के चलते कई बार काम को बीच में ही रोकना पड़ा।
#KANPURNEWS : प्रिंस होटल संचालक की रॉड से पीटकर हत्या #JANHVIKAPOOR की बैकलेस ड्रेस में बोल्ड तस्वीर हुई वायरल वज़न कंट्रोल करने से लेकर सेहत का भी ख़्याल रखता है #GULKAND, जानिए… #HEALTH : शरीर में ये बदलाव डायबिटीज के हैं लक्षण पंजाब विश्वविद्यालय पर लगा एक लाख का जुर्माना GST के नियम में बदलाव, अब… #HEALTH : इंस्टेंट बल्ड शुगर कंट्रोल करने के लिए रोजाना पिएं… जानिए मार्च में कब-कब बंद रहेंगे #BANK सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने पर 5 साल जेल
चुर्क जिला पंचायत (Churk District Panchayat) के निवर्तमान सदस्य मनोज सोनकर ने मुसही के पास लोक निर्माण विभाग की दो बिस्वा भूमि पर अतिक्रमण कर बाउंड्रीवाल बनाते हुए उसमे ताला भर दिया था। अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार राजस्व विभाग व पीडब्ल्यूडी की तरफ से नोटिस भेजी गई थी। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार रवि प्रजापति के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम व पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन चंद्रप्रकाश की मौजूदगी में निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य की तरफ से अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया जाने लगा।
1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT आम जनता को महंगाई की एक और मार, #RAILWAY ने बढ़ाया किराया #HEALTH : इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही पाचन भी दुरुस्त रखते हैं बेर उत्तर प्रदेश पुलिस के 30 दिन का मास्क चैकिंग अभियान, जुर्माना और अस्थायी जेल की सच्चाई क्या है ? इन दो राज्यों से आने वालो को #UTTARPRADESH में होना होगा क्वारंटाइन होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ, पढ़ें कथाएं
इसकी जानकारी होने पर पहुंचे निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य (District Panchayat Member) व प्रशासन से नोकझोंक शुरू हो गई। इसके चलते कुछ देर तक अतिक्रमण हटाए जाने का काम रूका रहा। हालांकि पुलिस फोर्स की संख्या अधिक होने के चलते उनकी एक नहीं चली और देखते ही देखते पूरी बाउंड्रीवाल को ढहा दिया गया। बताया जा रहा कि पीडब्ल्यूडी (PWD) की भूमि पर सामुदायिक शौचालय बनाने के नाम पर बाउंड्री निर्माण कराकर अतिक्रमण किया गया था। इसको लेकर स्थानीय लेखपाल पहले आपत्ति जता चुके थे, उसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। इसमें डीपीआरओ विशाल सिंह, सहायक अभियंता मनीष कुमार यादव, अवर अभियंता आलोक सिंह, ओम तिवारी, क्षेत्रीय लेखपाल रत्नेश शुक्ला, राबर्ट्सगंज कोतवाल प्रभारी, चुर्क चौकी प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।