Sonebhadra News : जिले के नए डीएम बद्रीनाथ सिंह ( DM Badrinath Singh) सोमवार को कार्यभार संभालेंगे। वह चंद्र विजय सिंह की जगह लेंगे। शासन ने शनिवार की देर रात चंद्र विजय सिंह का तबादला अयोध्या के लिए कर दिया था। Sonebhadra News
सावन में गोरखपुर से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन
IAS बद्रीनाथ सिंह मूलतः संतकबीरनगर जिले के रहने वाले हैं। बतौर डीएम (DM) उनकी यह पहली तैनाती है। वर्तमान में वह राज्यपाल के विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। इससे पहले वह बलिया में सीडीओ भी रह चुके हैं। सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी सिद्धार्थनगर में कुलसचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं।
आठ हजार वर्ग गज में बनेगा CB-CID का नया जोनल कार्यालय
45 गांवों में बाढ़ का पानी, दर्जनों के घर तबाह
वह कानपुर (KANPUR) में एडीएम और गोरखपुर में नगर आयुक्त भी रहे। बॉटनी से एमएससी बद्रीनाथ सिंह को अगस्त 2020 में आईएएस कैडर मिला था। तब से वह राजभवन में ही तैनात थे। अब उन्हें बतौर डीएम पहली तैनाती दी गई है। उन्होंने बताया कि शासन की प्राथमिकताओं को पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारना प्राथमिकता रहेगी। सोनभद्र पिछड़ा और आदिवासी क्षेत्र है, इसके विकास की गति को तेज करने का पूरा प्रयास रहेगा। इसके लिए जो भी चुनौतियां हैं, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर फायरिंग
युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या
ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के माता पिता समेत 7 पर FIR
यूपी में 10 IPS के ट्रांसफर, डीसीपी कानपुर राम सेवक गौतम को एसपी शामली