दिल्ली: कांग्रेस (Congress) वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पार्टी के G-23 नेताओं को साफ संदेश दिया है कि वे ही पार्टी की फुल टाइम प्रेसिडेंट हैं। बता दें G-23 से आशय कांग्रेस के उन 23 नेताओं से है, जिन्होंने पिछले साल सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस में बड़े बदलाव और फुल टाइम प्रेसिडेंट की जरूरत बताई थी। सोनिया ने बिना नाम लिए पार्टी नेताओं को ये नसीहत भी दी है कि वे साफगोई की समर्थक हैं, लेकिन उनसे मीडिया के जरिए बात न करें। उन्होंने कहा- ‘मैं फुलटाइम प्रेसिडेंट हूं और पूरी तरह सक्रिय हूं।’
#UTTARPRADESH : SP आजमगढ़ की चिट्ठी के बाद क्यों मचा हड़कंप ? #CONGRESS : UTTAR PRADESH के लिए अंडर 50 के फॉर्मूले पर फोकस #ELECTIONCOMMISSION : DM से लेकर सब इंस्पेक्टर तक का होगा ट्रांसफर
क्या है G-23, कौन से नेता इसमें शामिल
कांग्रेस (Congress) के G-23 ने पिछले साल सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पार्टी में बड़े बदलावों और प्रभावी नेतृत्व की जरूरत बताई थी। इनमें आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद भी शामिल थे। G-23 के कई नेता सोनिया को याद भी दिला चुके हैं कि जमीनी स्तर पर अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है और कांग्रेस का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ जा रहा है। पार्टी को पंजाब से लेकर छत्तीसगढ़ तक संकट का सामना भी करना पड़ा है।
#DME ने दानिश सिद्दीकी और आशीष कुमार को मरणोपरांत जीएसवी पुरस्कार से सम्मानित किया #UTTARPRADESH: दोस्तों ने पिलायी शराब और बोला पापा से मांगों रूपए, न मांगने पर दोस्तों ने पीट कर मार डाला
अंदरूनी कलह से निपटना बड़ी चुनौती
कांग्रेस (Congress) को कई राज्यों में अंदरूनी कलह के चलते संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते बीते एक साल में कई बड़े नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं या दूरी बना चुके हैं। राहुल गांधी के करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले साल कांग्रेस छोड़कर BJP में चले गए, तो इस साल जितिन प्रसाद BJP में शामिल हो गए।
#HIGHCOURT: महिलाओं को अपने ससुराल वाले जिले में नियुक्ति का अधिकार मीडिया की कार्यप्रणाली बेहद जटिल : डॉ मारा मिहेला पनाएट
उधर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट के बीच खींचतान जारी है। तो पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी विवाद थमे नहीं हैं। ऐसे में कांग्रेस के सामने अंदरूनी कलह से निपटना एक बड़ी चुनौती है।
#UTTAR PRADESH: मनीष गुप्ता हत्याकांड के दो और हत्यारोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार इस बार यहाँ नहीं जलेगे पटाखे, प्रशासन ने शहर में आतिशबाजी पर लगाई रोक #KANPURNEWS : जुलूस निकालने पर रोक, जानिए नई गाइडलाइन्स