Sourav Ganguly Birthday : भारत की क्रिकेट टीम (cricket team of india) के कई महान कप्तानों में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी शामिल हैं। जो प्यार से “दादा” कहलाते हैं। दादा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। “आप सब अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें, बस कुछ घंटों का इंतजार है,” उन्होंने लिखा।”
NAG PANCHAMI 2023: कब है नाग पंचमी पर्व? जानिए…
शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय करें लिंगाष्टकम् का पाठ, पूरी होगी मनोकामना
आज दादा सौरव गांगुली का 51वां जन्मदिन (Sourav Ganguly Birthday) है। क्रिकेट प्रशंसकों के बीच उनका वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। यह वीडियो बहुत लोकप्रिय है। फैंस अनेक अनुमान लगा रहे हैं। इस वीडियो में सौरव गांगुली ने अपने करियर की कई यादें साझा की हैं। अपने शतक से लेकर 2003 के विश्व कप तक, अपने करियर के कई महत्वपूर्ण क्षणों को प्रशंसकों के साथ साझा किया है।
लगातार चश्मा पहनने से पड़ गए हैं निशान, तो..
40 लाख रूपये की जमीन पर चला प्रशासन का बुलडोजर
THE NEW INSTAGRAM APP LAUNCHES
ऐसा रहा है दादा का क्रिकेट करियर
सौरव गांगुली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) करियर पर नजर डालें तो इनका इनका सफर शानदार रहा है। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने देश के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच में भारत का नेतृत्व किया है। वहीं, दादा ने टेस्ट फॉर्मेट में 16 शतक जड़े हैं। एक दोहरा भी जड़ा है। उन्होंने टेस्ट में 7212 रन बनाए हैं। सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर में 22 शतक और 72 अर्धशतक के साथ 11,363 रन बनाए हैं। Sourav Ganguly Birthday
धीरेंद्र शास्त्री की बहन ने मुस्लिम युवक से निकाह कर लिया है
विवादित भूखंड के बदले ले सकेंगे केडीए के फ्लैट, कानपुर
भारत ने SAFF CHAMPIONSHIP का फाइनल जीता
वनडे में लिए हैं 100 विकेट
सौरव गांगुली ने टेस्ट में 32 विकेट चटकाएं हैं। वहीं, वनडे में दादा के नाम 100 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल में इन्होंने 59 मैच में 10 विकेट लिए हैं। सौरव गांगुली को नई भारतीय टीम की नींव रखने का गौरव हासिल है। दादा ने ही विदेशी सरजमीं पर भारत को मैच जीतना सिखाया। सौरभ गांगुली ने विरोधी टीमों की आंखों में आंखें डालकर मुकाबला करना सिखाया। Sourav Ganguly Birthday