South Megastar Chiranjeevi’s 68th Birthday: साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी का आज 68वां बर्थडे है। 150 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहे चिरंजीवी 1650 करोड़ के मालिक हैं। एक्टिंग के अलावा उनका राजनीतिक सफर भी सफल रहा।
सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर छूने पर ट्रोल हुए थे रजनीकांत
एशिया कप के लिए टीम इंडिया से युजवेंद्र चहल की हुई छुट्टी
South Megastar Chiranjeevi’s 68th Birthday: 24 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। कम समय में ही उन्होंने इंडस्ट्री में ऐसी जगह बना ली कि उनसे जुड़ी छोटी-छोटी बातें भी ट्रेडमार्क बन गईं। फैंस के बीच उनका क्रेज ऐसा कि टिकट के लिए मारामारी हो जाती और लोग खुद की जान जोखिम में डाल देते। चिरंजीवी को बिगर दैन बच्चन का टैग भी मिला।
16 साल की उम्र में मां ने चिरंजीवी को जन्म दिया (South Megastar Chiranjeevi’s 68th Birthday)
22 अगस्त 1955 को आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले में कोनिडेला शिव शंकर वरप्रसाद राव का जन्म हुआ, जिन्हें बाद में मेगास्टार चिरंजीवी नाम से पहचान मिली। उनके पिता कोनिडेला वेंकट राव पेशे से कॉन्स्टेबल थे और मां हाउस वाइफ।
PMO का प्रतिनिधि बनकर 20 लाख में कराया सेटलमेंट
सुधा कोंगारा की फिल्म में साथ काम करेंगे सूर्या और दुलकर सलमान!
चिरंजीवी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि(South Megastar Chiranjeevi’s 68th Birthday)
चिरंजीवी का जब जन्म हुआ था तो उनकी मां की उम्र महज 16 साल थी। चिरंजीवी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब कभी उनके पिता मां को डांट देते थे, तो मां उन्हें सीने से लगा कर रोतीं और मन की सारी बातें उनसे शेयर करती थीं। छोटे चिरंजीवी को ज्यादा कुछ समझ नहीं आता, लेकिन बातें साझा कर मां का मन हल्का हो जाता। आज भी दोनों का बॉन्ड इतना ही खूबसूरत है। मां के लिए चिरंजीवी ही उनके एकमात्र दोस्त हैं।
पिता ने भी की थी 2 फिल्मों में एक्टिंग (South Megastar Chiranjeevi’s 68th Birthday)
माना जाता रहा है कि चिरंजीवी अपने परिवार के पहले सदस्य हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। हालांकि ऐसा नहीं है। चिरंजीवी के पिता भले ही पुलिस विभाग में थे, लेकिन एक्टिंग का शौक उन्हें भी था। उनका रुझान हमेशा से ही फिल्मों में था। वो कई थिएटर प्ले का हिस्सा भी रहे। बाद में लंबे संघर्ष के बाद एक दोस्त की मदद से उनका ये सपना पूरा हुआ। 60 के दशक की दो फिल्मों में उन्हें छोटे रोल निभाने का मौका मिला।
पिता फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपीरिएंस को चिरंजीवी के साथ शेयर करते थे। वो बताते थे कि सेट पर काम कैसे किया जाता है, माहौल कैसा होता। फिल्म इंडस्ट्री की कहानियां चिरंजीवी को भी लुभाने लगीं और पिता के इसी शौक ने चिरंजीवी को भी प्रभावित किया।
जानिए कब है रक्षाबंधन? शुभ मुहूर्त?
मां दुर्गा का पहला रूप है शैल पुत्री, जानें
अगर वो कामयाब नहीं हुए तो…(South Megastar Chiranjeevi’s 68th Birthday)
चिरंजीवी जब बड़े हुए तो उन्होंने अपने पिता को ये बताया कि वो एक्टर बनना चाहते हैं। पिता को इंडस्ट्री का स्ट्रगल पता था। वो चिरंजीवी से पूछ बैठे कि अगर वो कामयाब नहीं हुए तो फिर क्या करेंगे।
वक्त जाया नहीं करेंगे…(South Megastar Chiranjeevi’s 68th Birthday)
जवाब में उन्होंने कहा कि वो एक साल एक्टिंग स्कूल की तैयारी में लगाएंगे और एक साल फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल करेंगे। अगर इन 2 साल में वो सफल नहीं हुए तो किसी दूसरी फील्ड में ट्राई करेंगे, लेकिन वक्त जाया नहीं करेंगे। इस बात पर पिता ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की परमिशन दे दी।
फिल्म कैदी से मिली बड़ी पहचान (South Megastar Chiranjeevi’s 68th Birthday)
1983 में रिलीज हुई फिल्म कैदी ने चिरंजीवी को रातों-रात एक बड़ा सुपरस्टार बना दिया। फिल्म की सफलता के बाद उनकी बात करने की शैली, बिहेवियर, यहां तक की भौहें फड़कने जैसी छोटी-छोटी बातें भी ट्रेडमार्क बन गईं। तब से चिरंजीवी को मेगास्टार चिरंजीवी का टैग मिला।
सुरेखा से कैसे हुई शादी? (South Megastar Chiranjeevi’s 68th Birthday)
करियर की शुरुआत में चिरंजीवी ने 1980 में तेलुगु के फेमस कॉमेडियन अल्लू रामलिंगय्या की बेटी सुरेखा से शादी की थी। एक बार चिरंजीवी अपनी कार से कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते पर मिले एक दोस्त को उन्होंने लिफ्ट दी। दोस्त अपने चाचा अल्लू रामलिंगय्या से मिलने जा रहा था। चिरंजीवी ने अल्लू रामलिंगय्या के साथ एक फिल्म में काम किया था, तो उन्हें भी दोस्त ने अपने साथ इनवाइट कर लिया।
घर पहुंचने पर पता चला कि अल्लू रामलिंगय्या मौजूद नहीं हैं, लेकिन उन्होंने फोन पर नौकर से कहकर दोनों को कॉफी पिलाई। कॉफी सुरेखा ने बनाई थी। हालांकि, उस दिन सुरेखा को चिरंजीवी ने देखा नहीं। बाद में सुरेखा ने चिरंजीवी के दोस्त से उनके बारे में पूछा। दोस्त ने बताया कि वो उनके पिता के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।
जन्माष्टमी पर बन रहा है विशेष संयोग, जानिए
ICC वनडे वर्ल्ड कप का ऑफिशियल मस्कट लॉन्च
KARWA CHAUTH 2023 DATE: कब है करवा चौथ? जानें शुभमुहूर्त और चांद…
कुछ समय बाद सुरेखा के परिवार वाले चिरंजीवी और उनकी शादी की बातें करने लगे। हालांकि सुरेखा के पिता चाहते थे कि उनका दामाद IAS रैंक का अधिकारी हो, लेकिन बाद में उन्होंने बेटी के लिए चिरंजीवी के बारे में पता लगाया। लंबी जांच-पड़ताल के बाद वो चिरंजीवी को दामाद बनाने के लिए राजी हो गए।(South Megastar Chiranjeevi’s 68th Birthday)
जब शादी के लिए रिश्ता चिरंजीवी के पास आया तो उन्होंने ये कहते हुए मना कर दिया कि अभी उनकी शादी की उम्र नहीं है। तब उनके प्रोड्यूसर दोस्त ने उनके पिता को समझाया और कहा कि उनका बेटा दूसरी लड़कियों के साथ इनवॉल्व हो जाएगा। चिरंजीवी सुरेखा को देखना नहीं चाहते थे, लेकिन परिवार वाले जबरदस्ती उन्हें सुरेखा के घर ले गए।
सुरेखा को चिरंजीवी की आंखें बहुत पसंद आई थीं। जब चिरंजीवी की मुलाकात सुरेखा से हुई तो उन्हें बात करने का कोई आइडिया नहीं था। उन्हें पता था कि सुरेखा ने BA किया है, तो वो उनसे पढ़ाई से जुड़ा सवाल पूछ बैठे। कुछ मुलाकात के बाद वो भी सुरेखा को पसंद करने लगे और 20 फरवरी 1980 को उनकी शादी हो गई।
हेलन को देख डांस सीखा (South Megastar Chiranjeevi’s 68th Birthday)
साउथ में चिरंजीवी का डांस बहुत पसंद किया जाता है। आपको बता दें कि उन्होंने ये डांस मशहूर डांसर और एक्ट्रेस हेलन से सीखा है। जब उन्होंने पहली बार हेलन को पिया तू अब तो आजा गाने पर डांस करता देखा, तब से वो उन्हीं को देख डांस सीखने लगे। घरवाले भी इस पर उनकी हौसला अफजाई करते थे।
बेटे राम चरण प्रोडक्शन हाउस के साथ एयरलाइन कंपनी के मालिक(South Megastar Chiranjeevi’s 68th Birthday)
शादी के बाद सुरेखा ने दो बेटियां सुष्मिता, श्रीजा और एक बेटे राम चरण को जन्म दिया। बेटे राम चरण भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के टाॅप मोस्ट एक्टर हैं। 16 फिल्मों का हिस्सा रहे राम चरण को टॉलीवुड में गोल्डन बॉय के नाम से जाना जाता है। उनकी फिल्म आरआरआर (2022) के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर मिला है।
एक्टिंग से करोड़ों कमाने वाले राम चरण एक प्रोडक्शन और एयरलाइन कंपनी के भी मालिक हैं। राम चरण ने 2016 में ‘Konidela’ नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी बनाई।
फिल्म के टिकट के लिए 4 लोगों की मौत हुई (South Megastar Chiranjeevi’s 68th Birthday)
चिरंजीवी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जब उनकी कोई भी नई फिल्म आती है, तो उसकी रिलीज के एक दिन पहले टिकट के लिए भगदड़ मच जाती है। 2003 में जब उनकी फिल्म टैगोर रिलीज हुई थी, तब फिल्म के टिकट के लिए भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 4 लोग की मौत हो गई थी।
टिकट न मिलने पर एक फैन ने गला काट लिया
मौका था जब 10 साल बाद चिरंजीवी अपनी 150वीं फिल्म से कमबैक कर रहे थे। फिल्म का नाम खिलाड़ी नंबर 150 था। इसके टिकट के लिए हर जगह मारामारी थी। फैंस लंबे अरसे से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे।
जब अमिताभ बच्चन से अधिक फीस चार्ज करते थे (South Megastar Chiranjeevi’s 68th Birthday)
एक वक्त ऐसा था कि चिरंजीवी का स्टारडम अमिताभ बच्चन पर भी भारी पड़ा था। जहां अमिताभ अपनी फिल्मों के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज करते थे, वहीं चिरंजीवी अपनी फिल्मों के लिए 1.5 करोड़ रुपए फीस लेते थे।
बिगर दैन बच्चन…(South Megastar Chiranjeevi’s 68th Birthday)
90 के दशक में वह इंडिया की नेशनल मैगजीन्स के कवर पेज पर आने लगे थे। फिल्मफेयर और इंडिया टुडे जैसी एंटरटेनमेंट मैगजीन्स ने उन्हें बिगर दैन बच्चन का नाम दिया था। वहीं, न्यूज मैगजीन द वीक ने उन्हें द न्यू मनी मशीन का टाइटल दिया था।
चिरंजीवी की तारीफ में अमिताभ बच्चन ने कहा था…(South Megastar Chiranjeevi’s 68th Birthday)
एक बार चिरंजीवी की तारीफ में अमिताभ बच्चन ने कहा था, तेलुगु इंडस्ट्री देश की बाकी इंडस्ट्री की तुलना में अधिक बड़ी है। अगर चिरंजीवी तेलुगु इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं, तो वह देश में सिनेमा के राजा हैं।