South Superhit film: कई फिल्में महज अपनी कहानी से ही हिट हो जाती हैं और कुछ फिल्में बड़ा बजट होने के बावजूद फ्लॉप हो जाती हैं. South Superhit film
थिएटर्स से लेकर OTT तक, रिलीज होंगे ये थ्रिलर
आज बात करते हैं ऐसी ही एक शानदार फिल्म की जो सात साल में सात बार बनी और हर बार इसका रीमेक सुपरहिट साबित हुआ. इस फिल्म के छह रीमेक बने और सभी ने छप्पर फाड़कर सक्सेस हासिल की. ये फिल्म बॉलीवुड में भी हिट रही और साउथ में भी इसने झंडे गाड़ दिए.
एक्टर अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत
बात हो रही है सुपरहिट फिल्म दृश्यम की. वही दृश्यम जिसमें अजय देवगन नजर आए थे. बता दें कि मूल यानी ओरिजिनल दृश्यम 2013 में मलयालम भाषा में बनी थी. इसमें मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल लीड रोल में थे. उनके साथ असिंबा हसन, मीना और एस्थर अनिल अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म सुपरहिट रही और इसकी कहानी ने लोगों को सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर कर डाला. तीन से पांच करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस समय 75 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली थी. इसके बाद इस कहानी पर कई लोगों की नजर गई और इसके रीमेक बनने लगे.
Pushpa 2 Actor Allu Arjun के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस
2014 में इस फिल्म के दो रीमेक बने. पहला कन्नड़ में दृश्य नाम से बना और दूसरी फिल्म तेलुगु में बनी जिसका नाम भी दृश्यम ही था. खास बात ये रही कि इस फिल्म का कन्नड़ रीमेक महज 4 करोड़ में बना था और उसने 45 करोड़ रुपए की कमाई की. इसमें वेंकटेश ने मोहनलाल की भूमिका निभाई थी. 2015 में इसका तमिल रीमेक आया और इसमें कमल हसन लीड रोल में थे.
इसके बाद बॉलीवुड की एंट्री हुई और अजय देवगन को लेकर हिंदी फिल्म बनी. नाम वही था, दृश्यम. इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े. 48 करोड़ में बनी फिल्म ने दुनिया भर में 110 करोड़ की कमाई कर डाली. देश तो देश विदेश में भी इस फिल्म के रीमेक बने. श्रीलंका में इसका रीमेक बना और फिल्म का नाम था धर्मयुद्ध, फिल्म हिट रही. यहां तक कि चीन ने भी इस फिल्म का रीमेक बना डाला और इसका नाम था स्लीप विदाउट ए शैफर्ड.
इन वेब सीरीज ने 2024 में किया टॉप, लिस्ट…
चंडीगढ में शो से पहले Punjabi singer Diljit Dosanjh को हिदायत