Advertisements
फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के चौथे राउंड में सपा उम्मीदवार 3607 वोटों से आगे
AGENCY
उत्तर प्रदेश में फूलपुर लोकसभा उपचुनाव की मतगणना के चौथे राउंड में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेन्द्र सिंह पटेल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के उम्मीदवार कौशलेन्द्र पटेल से 3607 मतों से आगे चल रहे हैं। चौथे दौर में सपा उम्मीदवार को कुल 43562 मत मिले है तथा भाजपा को 39955 वोट मिले। चुनाव परिणाम दोपहर बाद ही मिलने की संभावना है।
गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव परिणाम
- बीजेपी उम्मीदवार 15577 वोट के साथ आगे, सपा उम्मीदवार 13911 वोट के साथ दूसरे पायदान पर
- यूपी उपचुनाव: रुझान आने शुरू, गोरखपुर-फूलपुर में बीजेपी को बढ़त
- गोरखपुर: बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला 11500 वोटों से आगे- यूपी: फूलपुर से बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल आगे
- यूपी: फूलपुर में BJP प्रत्याशी पीछे, SP के नागेंद्र पटेल 1399 वोट से आगे
- यूपी: फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल पहले राउंड में 2019 वोट से आगे
- यूपी: फूलपुर सीट पर सपा के नागेन्द्र पटेल तीसरे राउंड में 1557 वोटों से आगे
- यूपी: फूलपुर सीट पर सपा के नागेन्द्र पटेल 2479 वोटों से आगे
- फूलपुर लोकसभा उपचुनाव: दूसरे राउंड में सपा प्रत्यशी को मिले 22460 वोट
- फूलपुर लोकसभा उपचुनाव: तीसरे राउंड में सपा प्रत्याशी 2441 वोट से आगे
मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं
- निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक मतगणना का काम सुबह 8 बजे शुरू हो गया था और अब शुरुआती रुझान मिलने भी शुरू हो गए हैं।
- मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
- गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिए मतदान गत 11 मार्च को हुआ था। इस दौरान क्रमश: 47.75 प्रतिशत और 37.39 फीसद वोट पड़े थे।
- गोरखपुर सीट के लिए 10 तथा फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में हैं।
- गोरखपुर सीट सीएम योगी आदित्यनाथ के और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हुई थी।
Loading...