RAHUL PANDEY
कानपुर (KANPUR) में अब तक आपने पुलिस पर वसूली करने के सैकड़ों मामले सुने होंगे। यहां मामला कुछ सिफर है, पुलिस ने पुलिस पर ही वसूली का आरोप लगाया। इसका पत्र वायरल हुआ है। पत्र भाजपा कार्यालय दक्षिण, हाईवे पर सैकड़ों पोस्टर वसूली के सिंडीकेट का चस्पा कर दिया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दरअसल अब डायल-112 में तैनात पुलिस कर्मियों ने वसूली से त्रस्त होकर वसूली के सिंडीकेट के खुलासा का एक पत्र वायरल कर दिया है। एसपी डायल-112 राहुल मिठास पर हाईवे पर मोटी वसूली कराने का भी गंभीर आरोप लगा है। वायरल पर्चे में लिखा है कि बिल्हौर, घाटमपुर, सचेंडी और महाराजपुर में हाईवे पर पीआरवी से रोजाना लाखों रुपए की वसूली कराई जाती है। डायल-112 के एसपी किस तरह तीन दरोगाओं के साथ मिलकर वसूली का सिंडीकेट चला रहे हैं। उसका खुलासा किया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने जांच बैठा दी है। KANPUR LETTER VIRAL
वसूली का सिंडीकेट
वायरल पर्चे में लिखा है कि डायल-112 में तैनात पुलिस कर्मियों से डेढ़ साल से वसूली की जा रही है। डायल-112 में तैनात पूर्व एसपी बसंत लाल ने वसूली की शुरुआत की थी। आरोप है कि डायल-112 में तैनात दरोगा हंसाराम, ओमप्रकाश मिश्रा और रपट मुंशी ओमप्रकाश मिलकर पूरा वसूली का सिंडीकेट चला रहे हैं। उनकी सह पर डायल-112 में तैनात दरोगा हंसाराम पुलिस कर्मियों से वसूली करता था। जीडी प्रभारी दरोगा ओमप्रकाश मिश्रा और दरोगा हंसाराम हाईवे पर तैनात पीआरवी से रोजाना 30 से 40 हजार रुपए की वसूली का हिसाब लेते हैं। यूपी-112 में बीते छह माह से प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं हो रही है, लेकिन कानपुर के एसपी डायल-112 राहुल मिठास ने वसूली की इंतहा कर दी है। इससे परेशान होकर परेशान पुलिस कर्मियों ने वसूली के सिंडीकेट का खुलासा करने के लिए भाजपा कार्यालय दक्षिण, हाईवे पर सैकड़ों पोस्टर वसूली के सिंडीकेट का चस्पा कर दिया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस कमिश्नर ने दिया जांच का आदेश
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल यूपी-112 कानपुर के संदर्भ में लिखे हुए पर्चे को संज्ञान में लिया गया है। पीआरवी के पुलिस कर्मियों से वसूली के आरोप की जांच डीसीपी मुख्यालय रवीना त्यागी को दी गई है। इसके साथ ही यह निर्देश भी दिया है कि जांच त्वरित, प्रभावी एवं पारदर्शी तरीके से हो ताकि सही एवं प्रभावी कार्यवाही अविलम्ब की जा सके।
ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर भी मोटी वसूली
वायरल पर्चे में पुलिस कर्मियों ने अपना दर्द लिखते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों का दर्द बस इतना है कि जहां रहते हैं उसके 10 किमी. के दायरे में ड्यूटी करना चाहते हैं। सिर्फ इसके लिए भी मोटी वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं छह महीने अभी पूरे नहीं हुए हैं और ट्रांसफर लिस्ट तैयार होने लगी है। लोगों से वसूली करके मनचाही पोस्टिंग का खेल शुरू हो गया है।
जया एकादशी पर जरूर रखें इन बातों का ध्यान, जानें
मानक पूरे न करने पर KANISHK HOSPITAL का लाइसेंस रद्द
KANPUR प्रशासन की लापरवाही, नहीं किया जागरूक 15 लाख से अधिक स्नातक
KANPUR MLC ELECTION : शिक्षक निर्वाचन में दांवपेंच जारी…
KANPUR NEWS : मंडलायुक्त डाॅक्टर राजशेखर का आदेश भूले अफसर
ई डिस्ट्रिक्ट सेवा की वेबसाइट से 5 हजार से अधिक डाटा उड़ा