ARTI PANDEY
अंतर्राष्ट्रीय ख्यति प्राप्त ग्रीनपार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) बदहाल स्थिति में है। एक मंडल स्तरीय अफसर के हाथ होने के कारण कोई भी डिप्टी डायरेक्टर (deputy director) से कहने से डरता है। अब आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई (MLA Amitabh Bajpai) ने ग्रीन पार्क की बदहाली पर सवाल खडा करते हुए प्रमुख सचिव को शिकायती पत्र लिखा है। विधायक ने पत्र में कहा कि डिप्टी डायरेक्टर को ऐसी स्टेडियम में स्थानांतरित करे। जहां बडे स्तर के मैच व खेल न होते हो।
कानपुर में मुंडन से लौटती कार नहर में गिरी, पुल तोड़कर पानी में बह गई कार
अध्यक्ष पांच और महामंत्री पद पर नौ नामांकन, पढ़िए नाम
कल इतने बजे तक ही रहेगी नवमी तिथि
विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि पहले ग्रीनपार्क में खेलकूद की सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहती थी। लेकिन वर्तमान में स्थितियां दयनीय है। स्टेडियम में जगह जगह गंदगी है। स्टेडियम की एक अलग साख है। लेकिन स्टेडियम के डिप्टी डायरेक्टर पूरी तरह से लापरवाही बरत रही है। पार्क में आने वाले मार्निग वॉकर और खेल का प्रशिक्षिण लेने वाले खिलाडी आये दिन उपनिदेशक की बदमीजी का शिकार होते है। महिला अधिकारी होने के कारण सभी बात करने से कतराते है।
बैठकों में लाखों का चाय नाश्ता, अब कहां पहुंची स्वच्छता रैकिंग ?
दुर्घटना की सूचना के चंद मिनटों बाद ही डीएम विशाख जी ने संभाली कमान
कोरथा गांव में पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी
दयनीय स्थिति का कारण शासन नहीं यहां तैनात अफसर हैं। मैडम दफ्तर बहुत कम रहती हैं। कर्मचारी भी मन मुताबिक काम करते हैं। पूरे ग्राउंड में गंदगी फैली रहती है। सफाई का ठीकरा नगर निगम पर फोड दिया जाता है। कर्मचारी बताते हैं कि मैडम के पास कई अतिरिक्त कार्यभार है, इसलिए वह यहां नहीं रहतीं।
दुर्घटना की सूचना के चंद मिनटों बाद ही डीएम विशाख जी ने संभाली कमान
कोरथा गांव में पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी
अफसरों से भी नहीं करतीं सही से बात
खेलो इंडिया खेलो कैपेन चलाने वाली केंद्र सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना पर पलीता यहां की अफसर लगा रही हैं। ग्रीनपार्क में हास्टल है, लेकिन उसके रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। बच्चों का छोडिए मैडम अफसरों तक से सही से बात नहीं करतीं। बीते रोज रोड सेफ्टी टी 20 मैच में एक प्रशासनिक अफसर से इनकी खासी बहस हो गई थी। जिसके बाद से वह अफसर इस मैच से कन्नी काटने में लगे थे।
गांव वाले बोले, तेज आवाज हुई और सब दौड कर पहुंचे
साढ में हुए दर्दनाक हादसे की फोटो