ANURAG DWIVEDI
जाजमऊ आगजनी मामले में फरार सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर आवास पर सरेंडर किया था। पुलिस ने एसीएमएम तीन की कोर्ट में पेश किया। एसीएमम तीन ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। डीजीसी क्रिमिनल दिलीप कुमार अवस्थी ने बताया कि दोनों के रिमांड की मांग कोर्ट में से की गई।। बचाव पक्ष की बात सुनने के बाद इरफान और रिजवान सोलंकी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।
सांसद सत्यदेव पचौरी (Satyadev Pachauri) का साथ मिलने के 24 घंटे के अंदर तीन सप्ताह से फरार चल रहे सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) और उनके भाई ने सरेंडर (Surrender) कर दिया। सबसे बडी बात यह रही की कचहरी को छावनी और सभी बार्डर पर नाका लगाकर चेकिंग करने वाली कमिश्नरेट पुलिस (commissionerate police) इन लोगों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। सपा विधायक बकायदे काफीले के साथ कमिश्नर के आवास पहुंचे और सरेंडर किया। इरफान कब कानपुर (KANPUR) पहुंचे और किससे मिलकर पूरी प्लानिंग की यह खुफियां तंत्र पता लगाने में बिलकुल फेल साबित हुई।
कुर्की की नोटिस
आज उनके घर कुर्की की नोटिस चस्पा हो सकती थी। इससे पहले ही इरफान ने सरेंडर कर दिया। विधायक और उनके भाई के खिलाफ यह कार्रवाई पड़ोसी महिला का घर फूंकने के आरोप में की जा रही है। दोनों का सालों से प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। DCP क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट से उनके रिमांड की मांग की जाएगी।
इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी ने खुद को बताया विधायक
खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही कई बीमारियों से भी बचाता है CURRY LEAVE
बिना बेहोश किए हाथ-पैर बांधकर किया ऑपरेशन
48 जनपदो के निकायों के वार्डों का आरक्षण जारी
पौष अमावस्या पर इस तरह करें पितरों की पूजा
नए साल में कब और किस समय लगेगा ग्रहण