RAHUL PANDEY
महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी को भारी पुलिस फोर्स के साथ कानपुर कोर्ट में लाया गया। यह अलग अलग कोर्ट में अलग अलग केस में इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की पेशी हुई। कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में दो मार्च और बांग्लादेश नागरिक मामले में 13 फरवरी तक के लिए रिमांड मंजूर कर लिया गया है। वहीं अन्य तीन मुकदमों में इरफान ने कोर्ट में समर्पण किया जबकि एक मुकदमे में बयान दर्ज किए गए। SP MLA Irfan Solanki Case
पुलिस लाइन सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक
एक केस
जाजमऊ थाने में दर्ज गैंगस्टर मामले में एमपीएमएलए सेशन कोर्ट के विशेष न्यायाधीश से एडीजीसी भास्कर मिश्रा ने रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की। कोर्ट ने अर्जी स्वीकार करते हुए रिमांड अवधि बढ़ाकर 2 मार्च कर दी।
दूसरा केस
इरफान को एसीएमएम द्वितीय की अदालत में ले जाया गया जहां बांग्लादेशी नागरिक डा. रिजवान मामले में रिमांड मांगी गई लेकिन कोर्ट ने क्षेत्राधिकार न होने की बात कही। इरफान को एमपीएमएलए लोअर कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की अदालत में लाया गया। यहां अभियोजन की ओर से इरफान का रिमांड मांगा जबकि बचाव पक्ष अधिवक्ता गौरव दीक्षित ने रिमांड का विरोध करते हुए फसाए जाने का तर्क रखा। अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट में पेशी के दौरान बांग्लादेशी नागरिक को जो विधायक का लेटर जारी किया गया, पुलिस ने अभी तक उस लेटर का वैरिफिकेशन तक नहीं कराया है। वहीं इरफान सोलंकी अंग्रेजी में सिग्नेचर करते हैं, जबकि लेटर में हिंदी में सिग्नेचर हैं। अधिवक्ता ने बताया कि लेटर पूरी तरह फर्जी है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने इरफान का 13 फरवरी तक रिमांड मंजूर कर लिया।
अन्य केस
इरफान के खिलाफ जाजमऊ थाने में दर्ज दो व ग्वालटोली थाने में दर्ज एक अन्य मुकदमे में समर्पण अर्जी दी गई जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। कर्नलगंज थाने में वर्ष 2017 में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में इरफान के बयान हुए। शाम लगभग साढ़े चार बजे इरफान को वापस महाराजगंज जेल के लिए खाना कर दिया गया।
स्वास्थ्य जांच न होने पर कोर्ट ने किया तलब
सपा विधायक इरफान सोलंकी के वकील गौरव दीक्षित ने बताया कि महाराजगंज जेल में इरफान सोलंकी के स्वास्थ्य जांच न कराने को लेकर परिवार द्वारा एमपीएमएलए कोर्ट में शिकायती पत्र दिया गया। इस पर कोर्ट ने महाराजगंज जेल अधीक्षक को तलब कर लिया है। इरफान की पत्नी नसीम ने आरोप लगाए कि विधायक को स्टोन की प्रॉब्लम है, उनको लगातार दर्द है। लेकिन जेल प्रशासन ने अल्ट्रासाउंड तक नहीं कराया है।
मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने एप का किया ट्रायल, कहां है ई-बस, बताएगा एप, 14 से होगा शुरू
मोदी सरकार के बजट में किसे क्या मिल रहा?
GSVM में टीबी पेशेंट्स के लिए बनी खास लैब
मतदान प्रतिशत में कानपुर पीछे, कानपुर देहात अव्वल
एसपी डायल-112 राहुल मिठास पर हाईवे पर मोटी वसूली कराने का गंभीर आरोप