RAHUL PANDEY
#KANPUR : सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) रविवार रात एक समर्थक का चालान कटने के विरोध में दलेलपुरवा बगैर मास्क पहने पहुंच गए। इस पर सपा विधायक और पुलिस (POLICE) में जमकर झड़प होने के साथ ही धक्कामुक्की भी हुई। करीब एक घंटे तक हंगामा चला। इसके बाद पुलिस ने विधायक का भी मास्क न लगाने पर एक हजार रुपए का चालान कर दिया।
#AKSHAYATRITIYA : किस मुहूर्त में खरीदें सोना? जानें चौघड़िया मुहूर्त #SUPREMECOURT : प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली, हरियाणा व यूपी को दिया ये निर्देश ”ज्यादा बिल वसूलने वाले अस्पतालों पर महामारी एक्ट में दर्ज होगी एफआईआर” UTTAR PRADESH: प्रेमी युगल को लड़की के पिता ने कुल्हाड़ी से काटा होम्योपैथिक दवाई से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा पूरी की जा सकती है जाने POST की सच्चाई #DELHI : फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन
दलेलपुरवा चौकी के पास रविवार रात को पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने बगैर हेलमेट और बिना मास्क पहने मिले फैज नाम के युवक को रोका। उसने विधायक इरफान सोलंकी को फोन किया और दरोगा से बात कराई। विधायक ने दरोगा से कहा कि चालान न करें। लेकिन दरोगा ने अनसुना कर दिया। कुछ देर बाद विधायक मौके पर पहुंच गए।
पैरवी के बाद भी पुलिस ने चलान काट दिया। इस पर विधायक की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि विधायक और पुलिस में धक्कामुक्की होने लगी। विधयाक समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा। बवाल बढ़ता देख अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। विधायक ने मास्क भी नहीं पहन रखा था। पुलिस ने इसे महामारी अधिनियम का उल्लंघन माना।
विधायक ने पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप
विधायक इरफान सोलंकी का कहना है कि दरोगा फहीम ने उनको धक्का दिया था। जिसका वीडियो है। वह सोमवार को इस सिलसिले में पुलिस कमिश्नर से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
कमिश्नर बोले- कोरोना काल में जनप्रतिनिधि सहयोग करें
पुलिस कमिश्नर असीम अरुण (Police Commissioner Aseem Arun) ने कहा कि, जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि कोरोना काल मे सहयोग करें। विधायक इरफान सोलंकी का मास्क न पहनने के लिए 1 हजार रुपए का चालान किया गया है। उपनिरीक्षक अभिषेक सोनकर व उपनिरीक्षक फहीम खां ने अपनी जिम्मेदारी का पालन किया और संयत बरता है। उन्हें एक हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया है।
#CHANDIGARH : 100 करोड़ की कोकीन बरामद #BREAKING : ब्लैक में शराब खरीदकर पीने वालों के लिए खुशखबरी, सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकाने इस दिन लगेगा साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव #AKSHAYATRITIYA : किस मुहूर्त में खरीदें सोना? जानें चौघड़िया मुहूर्त #SUPREMECOURT : प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली, हरियाणा व यूपी को दिया ये निर्देश ”ज्यादा बिल वसूलने वाले अस्पतालों पर महामारी एक्ट में दर्ज होगी एफआईआर”