RAHUL PANDEY
सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) को सोमवार को महाराजगंज जेल से कानपुर कोर्ट लाया गया। जाजमऊ आगजनी कांड में एमपीएमएलए सेशन कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी की अदालत में सुनवाई होनी थी। अधिवक्ताओं ने आज न्यायिक कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। इसके चलते कोई गवाही न हो सकी। कोर्ट ने गवाही के लिए 23 मार्च की तारीख नियत की है। वकीलों की नारेबाजी और हंगामे के चलते पेशी के तत्काल बाद इरफान को लगभग 11:30 बजे कड़ी सुरक्षा में महाराजगंज जेल के लिए वापस भेज दिया गया।
अधिवक्ता गौरव दीक्षित ने बताया कि इरफान की ओर से रमजान माह का हवाला देते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही पेशी कराने के लिए कोर्ट में एक अर्जी दी गई है। एडीजीसी भास्कर मिश्रा ने बताया कि मुकदमे की वादिनी नजीर फातिमा कोर्ट में गवाही देने के लिए मौजूद थी, लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते आज गवाही न कराने के लिए बचाव पक्ष की ओर से अर्जी दी गई थी जिस पर कोर्ट ने गवाही के लिए 23 मार्च की तारीख नियत कर दी है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी बोले- मैं इस्तीफा देने को तैयार
इरफान बोले- ऊपर वाला है, इंसाफ अभी जिंदा है
कोर्ट से बाहर निकलकर इरफान ने कहा, सब जानते हैं कि मेरे ऊपर लगाए गए मुकदमे सही हैं या फर्जी? ऊपर वाला है। इंसाफ अभी जिंदा है। अखिलेश यादव उनके साथ हैं। वह परिवार का हिस्सा हैं। वहीं, पेशी पर आए इरफान के भाई रिजवान सोलंकी ने कहा कि मां की दुआ उनके साथ है और उन्हें न्याय मिलेगा।
केशव मौर्य के बयान से सरकार की मंशा साफ
डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बयान पर इरफान ने कहा- मेरे इस्तीफे के बयान से सरकार की मंशा साफ हो गई है। दरअसल, इरफान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। लेकिन मुझे और परिवार को परेशान न किया जाए। इसके बाद केशव मौर्य ने कहा था कि इरफान चाहे, तो अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप सकते हैं।
साधन सहकारी समिति लिमिटेड ऊंचेर गिरधरपुर के अध्यक्ष पद पर संध्या सिंह निर्विरोध निर्वाचित
KANPUR मंत्री नंदी के निरीक्षण के बाद एक्शन
KANPUR DM VISHAKH JI : किसानों को परेशान करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा
CHAITRA NAVRATRI 2023: जानिए चैत्र नवरात्रि के बारे में हर एक चीज
इंफ्लूएंजा ए को लेकर परेशान होने या तनाव लेने की जरूरत नहीं