ANURAG DWIVEDI
KANPUR
SP MLA Said in Theft of 1 Crore Stamp: स्टाम्प चोरी के मामले में फंसे आर्यनगर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी (Amitabh Bajpayee) ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए 1 करोड़ रुपए की स्टांप चोरी के मामले में सफाई देते हुए कहा है कि सरकार की अदालत में सुनवाई नहीं हो रही, इसलिए जनता की अदालत में सफाई दे रहा हूं।(SP MLA Said in Theft of 1 Crore Stamp)
स्टाम्प चोरी में फंसे सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी
हल षष्ठी व्रत कल या परसों, जानें…
मुकेश अंबानी को धमकी, कहा- तीन घंटे में पूरे परिवार को खत्म कर देंगे
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने किया ध्वजारोण, कई पुलिसकर्मी सम्मानित
भाजपा सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि (SP MLA Said in Theft of 1 Crore Stamp)
फेसबुक पर जारी किए गए करीब 17 मिनट के वीडियो में उन्होंने भाजपा सरकार (Bjp Government) पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मेरे ऊपर स्टांप चोरी का मामला इसलिए लगाया गया कि चुनाव में नो ड्यूज सर्टिफिकेट मैं न दे पाऊं और चुनाव न लड़ सकूं। 16 फरवरी को डीएम कोर्ट में सुनवाई के लिए बुलाया गया, जबकि 20 फरवरी 2022 को चुनाव होने थे। तत्कालीन डीएम नेहा शर्मा ने कोर्ट में तलब किया था।
तो सरकार खरीद ले मेरी बिल्डिंग(SP MLA Said in Theft of 1 Crore Stamp)
मेरे पूरे प्रकरण में सरकार व्यक्तिगत तौर पर टारगेट कर रही है। अधिकारियों ने जांच में 15 करोड़ रुपए बिल्डिंग की कीमत लगाई है। सरकार हमसे 8 करोड़ रुपए में बिल्डिंग खरीद ले, स्टांप चोरी भी उसी पैसों से वसूल लें।
जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी अरेस्ट, ATS ने 19 साल के हबीबुल को फतेहपुर से पकड़ा
‘पार्षद’ को देखकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी रो पड़ी थीं
हैलट में सर्जरी करेंगे अमेरिकी रोबोट
विधायक ने दिखाए साक्ष्य(SP MLA Said in Theft of 1 Crore Stamp)
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने प्लॉट को लेकर सभी साक्ष्य दिखाए हैं। जिसमें बताया कि 22 नवंबर 2014 को उन्होंने प्लॉट खरीदा है। इसके बाद उन्होंने लोन लेकर 4 मंजिला बिल्डिंग को बनाया है। विधायक ने कहा कि 2014 में सर्किल रेट के हिसाब से 1 करोड़ रुपए में प्लॉट खरीदा था और 7.90 लाख रुपए के स्टांप चुकाए थे।
खाना खाने के बाद ठंडा पानी पीने वाले हो जाएं सतर्क, होते हैं ये नुकसान
दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानें किस दिन रहेगा उत्तम
लेखपाल की हार्टअटैक से मौत, संघ की कार्य बहिष्कार की चेतावनी
डीएम ने निरस्त कर दी थी अपील(SP MLA Said in Theft of 1 Crore Stamp)
इस मामले में सपा विधायक ने 4 दिन पहले DM कोर्ट में आवेदन दिया था कि फैसले को रिकॉल किया जाए। कोर्ट में तर्क दिया गया कि कोई नोटिस नहीं मिला है। नोटिस उनके पिता पर तामील बताया जा रहा है। मगर उनके पिता यहां मौजूद ही नहीं थे फिर तामीला कैसे हो गया। जुर्माने की जानकारी उन्हें समाचार पत्रों से हुई है। इस आधार पर उन्होंने आदेश रिकॉल करने की अपील की थी। लेकिन डीएम विशाख जी ने अपील को निरस्त कर दिया था।