SC/ST/OBC कार्यकर्ताओं से बोले #PMMODI
AGENCY
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार थमने से पहले आज यानी गुरुवार को #PMMODI ने नमो एप्प पर कर्नाटक के एससी/एसटी/ओबीसी और स्लम मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि दलित और पिछड़े समुदाय के लिए हमने बहुत काम किया है और इन समुदाय के लोगों का सबसे अधिक प्रतिनिधित्व बीजेपी में है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में दलित, ओबीसी सबसे अधिक हैं और ये लगातार शामिल भी हो रहे हैं.
उनका जीवन प्रेरणा से भी भरा है
उन्होंने कहा कि वे घर-घर जाकर यह बताएं कि भाजपा सरकार उनकी भलाई के लिए काम कर रही है. भाजपा हर वर्ग के लिए, उनके उत्थान के लिए सदैव तत्पर रही है. हमारा संकल्प रहा है कि गरीब, आदिवासी, महिला, शोषित, वंचित सबके कल्याण के लिए बिना थके उनके लिए काम करना है. बाबा साहब ने अपने जीवन में जो संघर्ष किया, उससे हम परिचित हैं. उनका जीवन प्रेरणा से भी भरा है.
- पीएम मोदी ने कहा कि जब शिक्षा गिने-चुने लोगों का विशेषाधिकार था, वैसे वक्त में ज्योतिबा फूले ने शिक्षा का अलख जगाया. उनकी पत्नी साबित्री और उन्होंने समाज के भलाई के लिए सबसे टक्कर ली.
- समाज को जागरुक करने वाले संत कबीर दास और रैदास ने भी बहुत काम किया. उन्होंने कहा कि समाज के अंदर ऊंच-नीच की सोच पर संत रैदास और कबीर ने बड़ी चोट की.
- जात-पात को मिटाने में भी रैदास ने काफी काम किया. संत रैदास जाति व्यवस्था की तुलना केले के पत्ते से करते हैं, जिस प्रकार केले के पेड़ में पत्तों का सिलसिला होता है, वैसे ही जातियों का भी अंतहीन व्यवस्था है, जिसकी वजह से मनुष्य कभी मनुष्य से जु़ड़ ही नहीं पाता.
- इसी का लाभ स्वार्थी लोग उठाते हैं और अपने फायदे के लिए उनमें विभेद पैदा करते हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि हम बाबा साहेब के सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के सपने को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.
- आज भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश है. भारत के 99 शहर स्मार्ट सिटी बनने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जब भी दलित समुदाय के लोग दिल्ली आएं, बाबा साहेब का स्मारक जरूर देखने जाएं.
पार्टी दलितों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है
- पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने फेक आईडी कार्ड बनाने का काम शुरू किया है, विद्यार्थियों के जीवन को बर्बाद करने का काम किया है, आप सभी को घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करना होगा.
- दलित समुदाय से आने वाले डॉ संदीप के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी दलितों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. हमने अपने घोषणा पत्र में इसके लिए रोड मैप बनाया है.
- हमने एससी-एसटी के छात्रों के उच्च शिक्षा के लिए भी योजना बनाई है, उन्हें फीस में भी सरकारी मदद मिलेगी.