मुस्लिमों से माया की अपील पर बोले #CMYOGI , ठगबंधन वाले भी…
उत्तर प्रदेश के देवबंद में बसपा सुप्रीमो मायावती की मुस्लिमों से अपील पर सियासत शुरू हो गई है. #CMYOGI ने कहा, ‘सर्व धर्म सम्भाव, सेकुलरिज्म का पाखंड करने वालों ने आज संविधान का भी अपमान किया. इन्हें केवल एक मजहब के लोगों का ही वोट चाहिए. रैली में बोला मुस्लिम वोट बंटने न पाए. इनका असली चेहरा अब सबके सामने है. कोई हो-हल्ला नहीं, जैसे किसी ने कुछ सुना ही न हो,लेकिन जनता सब सुन-समझ रही है.’
हरे वायरस से संक्रमित हैं
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘महामिलावटी ठगबंधन वाले भी हरे वायरस से संक्रमित हैं. बस स्ट्रांग एन्टी-वायरस के डर से हरे रंग का मेनिफेस्टो में जिक्र नहीं किया. इनके परमानेंट इलाज के लिए तगड़े एन्टी वायरस की जरूरत है जो आप हैं, उत्तर प्रदेश की जनता इस बार ऐसा इलाज करेगी कि फिर ये वायरस भारत में दुबारा नहीं जन्म लेगा.’
नहीं किया है सम्मान
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘मायावती के बयान से स्पष्ट है कि उन्होंने केवल दलितों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है और लोगों का सम्मान नहीं किया है. बीजेपी के प्रति उनके झुकाव के बाद वह उनसे नफरत करने लगी हैं क्योंकि हमने उन्हें सशक्त बनाया है. मायावती ने अब मुसलमानों से वोट करने की अपील की है, लेकिन मुस्लिम समुदाय बीएसपी-एसपी-आरएलडी गठबंधन की वास्तविकता जानता है.’
पिता और चाचा के प्रति नहीं रहे हैं वफादार
अखिलेश यादव पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘यूपी के पूर्व सीएम अपने पिता मुलायम और चाचा शिवपाल के प्रति वफादार नहीं रहे हैं. बीएसपी प्रमुख को उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए. यह लोग हमारे प्रधानमंत्री मोदी और हमारी पार्टी पर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. आगामी चुनाव में मतदाता इन सबको सबक सिखाएंगे.’