RAHUL PANDEY
Lucknow
आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन (Excise Commissioner Senthil Pandian) द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देश पर क्रिसमस एवं नववर्ष-2023 के आगमन के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु 05 जनवरी तक प्रदेश स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये।
संयुक्त टीमों का गठन
अभियान के लिये राजस्व प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी, पुलिस संयुक्त टीमों का गठन करते हुए अवैध शराब (liquor) के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों पर दबिश तथा तस्करी की सम्भावना वाले क्षेत्रों में रोड चेकिंग कार्यवाही की जायेगी। अवैध मदिरा के कार्य में चिन्हित माफियाओं के विरूद्ध आवश्यकतानुसार कठोर कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। राजमार्गों पर स्थित ढाबों जहां अल्कोहल के टैंकर प्रायः रूकते हैं, की भी सघन एवं आकस्मिक जांच करायी जाय। आबकारी की फुटकर दुकानों पर संचित स्टाक के बारकोड व क्यू.आर.कोड की सूक्ष्मता एवं सतर्कतापूर्वक स्कैनिंग/जांच की जाय।
दुकानों से सैम्पलिंग
दुकानों की सूक्ष्मता से चेकिंग की जाय तथा रैण्डम आधार पर देशी मदिरा तथा विदेशी मदिरा दुकानों से सैम्पलिंग करते हुए नमूना आहरण कर परीक्षण हेतु केन्द्रीय/क्षेत्रीय प्रयोगशाला में भेजे जाय। दुकानों के खुलने के नियत समय से पूर्व एवं पश्चात् दुकानों के विक्रेताओं द्वारा मदिरा, दुकानों की कैन्टीनों से ओवर रेट पर स्वयं बेचे जाने अथवा कैन्टीन संचालकों से विक्रय कराये जाने की सम्भावना अधिक होती है, अतएव समय से पूर्व एवं समय के पश्चात कैन्टीन से वैध अथवा अवैध किसी प्रकार की मदिरा की बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाय।
सी.सी.टी.वी. कैमरे के निरन्तंर क्रियशील
दुकानों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे के निरन्तंर क्रियशील रहने का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय, साथ ही आबकारी दुकानों पर ओवर रेट पर शराब बेचे जाने के सम्बशन्धक में रेण्डफम टेस्टी परचेज कराई जाय व इसकी पुष्टि होने पर विक्रेता एवं अनुज्ञापन के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाय।
मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण
अल्कोहलयुक्त औषधियों एवं टिंचर का शराब के रूप में दुरूपयोग को रोकने के लिए ड्रग विभाग के सहयोग से मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण कर नियमानुसार टीमें गठित कर नमूने आहरित किये जायें और जांच में सब-स्टैण्डर्ड पाये जाने पर उनका अनुज्ञापन निरस्त करने की कार्यवाही ड्रग विभाग से करायी जाय।
9454466019 पर भी सूचना दे
अभियान के दौरान यदि किसी व्यक्ति को किसी स्थान पर अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी कर लाई गई शराब का भण्डारण अथवा शराब से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की सूचना है तो वह तत्काल प्रयागराज स्थित आबकारी मुख्यालय के कन्ट्रोकल रूम पर स्थागपित टोल फ्री नम्बारों – के साथ-साथ व्हाट्सप ऐप नं 9454466019 पर भी सूचना दे सकते हैं।
निकाय चुनाव के लिए दी जा रही है मतदान की ट्रेनिंग
कोरोना को लेकर केंद्र अलर्ट, राज्यों को निर्देश…
कोहरे की मार: कानपुर आने वाली 46 ट्रेनें लेट, 4 फ्लाइट निरस्त
एनीमिया की वजह बन सकती है शरीर में खून की कमी
रूम हीटर आपकी आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है, ऐसे करे इस्तेमाल
HIMACHAL PRADESH के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव