ARTI PANDEY
देश से ट्यूबरक्लोसिस यानी टीबी के खात्मे के प्रयास शुरू हो गए हैं। टीबी के गंभीर मरीजों पर पहली और दूसरी लाइन की दवाएं असर नहीं करती हैं। ऐसे ड्रग रेजिस्टेंस मरीजों की जांच के लिए GSVM मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग में हाई कल्चर ड्रग सेंसटिविटी टेस्ट (HCDST) लैब तैयार की गई है। अभी तक टीबी की जांच के सैंपल आगरा और वाराणसी भेजे जा रहे हैं।
मतदान प्रतिशत में कानपुर पीछे, कानपुर देहात अव्वल
6 जिलों में अकेली है लैब
अभी कानपुर मंडल के 6 जिलों में मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस और एक्सट्रा ड्रग रेजिस्टेंस टीबी के मरीजों की जांच की सुविधा नहीं है। गंभीर मरीजों के बलगम के नमूने जांच के लिए आगरा और वाराणसी भेजने पड़ते हैं, जिससे रिपोर्ट देरी से आती है। इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार के राष्ट्रीय टीबी डिवीजन द्वारा अमेरिकन संस्था फाइंड के सहयोग से मेडिकल कालेज में हाई कल्चर डीएसटी लैब की स्थापना पुराने ब्लड बैंक में कराई गई है।
मेडिकल कॉलेज के प्रो. विकास मिश्रा ने लैब के बारे में बताया कि…
लैब का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। जिससे स्टेट ऑफ आर्ड टीबी BSL-3 लैब इंटरनेशनल मानकों के हिसाब से तैयार की गई है।
प्रो. विकास मिश्रा ने बताया कि…
लैब को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें से एक भी बैक्टीरिया बाहर नहीं जा सकेगा। लैब के अंदर निगेटिव प्रेशर कार्य करता है। इसके अलावा बैक्टीरिया की जांच के दौरान अंदर से कोई भी बैक्टीरिया हवा के माध्यम से भी बाहर नहीं जा सकता है। लैब से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को भी 1 घंटे ऑटोक्लेव कर डिस्पोज किया जाएगा।
एसपी डायल-112 राहुल मिठास पर हाईवे पर मोटी वसूली कराने का गंभीर आरोप
मानक पूरे न करने पर KANISHK HOSPITAL का लाइसेंस रद्द
नाखून और वैजाइना छोड़कर कहीं भी हो सकता है टीबी
एचओडी डा. मधु यादव ने बताया कि बॉडी में टीबी नाखून और वैजाइना के अलावा बॉडी में कहीं भी हो सकता है। वहीं एचआईवी पेशेंट्स में टीबी तेजी से हो रहा है
टीबी के ये हैं प्रमुख लक्षण
लगातार लो ग्रेड फीवर
लगातार वजन घटना
खांसी के साथ बलगम आना
थूक में बलगम के साथ खून आना
सांस फूलना
लगातार थकान बनी रहना
ढाई करोड़ रुपए के लगे हैं इक्यूपमेंट
मेडिकल कॉलेज माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की एचओडी डा. मुध यादव ने बताया कि लैब में अग्निशमन सुरक्षा, सीसीटीवी मानीटरिंग और एयर हैंडलिंग यूनिट लगाई गई है, जिससे संक्रमण बाहर न आ सके। इसमें सीबी नाट समेत सीडीएसटी जांचें भी होंगी।
अमेरिकन फाइंड कंपनी ने उपकरण के लिए करीब ढाई करोड़ रुपए दिए हैं। जिसमें बैक्टीक एमजीआइटी-960, बायोसेफ्टी कैबिनेट, डीप फ्रीजर, जीन एक्सपर्ट-16 माड्यूल, जीटी बोल्ट, हॉट एयर ओवेन, एलपीए उपकरण, ट्वीन इन्क्यूबेटर, आटोक्लेव, इलेक्ट्रानिक माइक्रो थर्मोसाकलर लगाई गई है।
KANPUR प्रशासन की लापरवाही, नहीं किया जागरूक 15 लाख से अधिक स्नातक
KANPUR MLC ELECTION : शिक्षक निर्वाचन में दांवपेंच जारी…
KANPUR NEWS : मंडलायुक्त डाॅक्टर राजशेखर का आदेश भूले अफसर
ई डिस्ट्रिक्ट सेवा की वेबसाइट से 5 हजार से अधिक डाटा उड़ा
जया एकादशी पर जरूर रखें इन बातों का ध्यान, जानें