बैजनाथ, गंगासागर, पुरी के दर्शन करना चाहते हैं तो…
अगर आप बैजनाथ, गंगासागर, पुरी के दर्शन करना चाहते हैं तो स्पेशल पैकेज के साथ ट्रेन का शेड्यूल जारी हो गया है। जल्दी से बुकिंग कराएं । इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के जारी किए इन यात्रा पैकेजों में सभी यात्रियों के लिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था किराए में ही शामिल है।
चंडीगढ़ होते हुए भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन
आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर एमपीएस राघव ने बताया कि 16 मार्च दोपहर बारह बजे अंबदौरा से चलकर चंडीगढ़ होते हुए भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस टूर के लिए पर्यटकों को 9450 रुपये देने होंगे।ट्रेन ऊना, नंगल डैम, रूपनगर मोरिंडा, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली सफरदगंज,गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी होते हुए जाएगी।
कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं
इस यात्रा में वैद्यनाथ, गंगासागर, पुरी, कोणार्क व गया के दर्शन करवाए जाएंगे।वहीं लोगों को दर्शनीय स्थलों पर आने-जाने के लिए बस और ठहरने के लिए धर्मशाला की सुविधा भी दी जाएगी। धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए पैसेंजर्स से किसी भी प्रकार से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन में सभी कोच स्लीपर होंगे।