Spectacle Marks: आजकल बच्चों से लेकर बड़े तक, सभी लगातार अपना समय स्क्रीन के सामने बिता रहे हैं। ऐसे में बढ़ते स्क्रीन टाइम की वजह से न सिर्फ शारीरिक और मानसिक, बल्कि की आंखों पर भी बुरा प्रभाव पड़ने लगा है। इन दिनों बड़े ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चे भी कमजोर आंखों की वजह से चश्मे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
छह महीने में एक ही जमीन से हटवाया दो दफा कब्जा
40 लाख रूपये की जमीन पर चला प्रशासन का बुलडोजर, तीन लाख जुर्माना वसूला जाएगा
THE NEW INSTAGRAM APP LAUNCHES
लगातार चश्मे का इस्तेमाल करने की वजह से चेहरे पर से निशान पड़ने लगते हैं। चेहरे पर पड़ने वाले यह निशान कई बार आपकी खूबसूरती कम कर सकते हैंय़ ऐसे में यह जरूरी है कि चश्मे के निशानों से जल्द से जल्द निजात पाई जाए। अगर आप भी चेहरे पर पड़े चश्मे की इन निशानों से परेशान हैं, तो इन तरीकों से इससे छुटकारा पा सकते हैं।
संतरे का छिलका
चेहरे की खूबसूरती के लिए इस्तेमाल होने वाला संतरे का छिलका भी चश्मे के निशान को दूर करने में काफी कारगर है। संतरे के छिलके को बारीक पीसकर इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को निशान वाली जगह पर लगा कर दो 3-4 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और आधे घंटे बाद चेहरा धो लें।
धीरेंद्र शास्त्री की बहन ने मुस्लिम युवक से निकाह कर लिया है
विवादित भूखंड के बदले ले सकेंगे केडीए के फ्लैट, कानपुर
भारत ने SAFF CHAMPIONSHIP का फाइनल जीता
खीरे का रस
त्वचा संबंधी कई समस्याओं में लाभकारी खीरे का रस भी चश्मे के निशान को दूर करने में आपकी सहायता कर सकता है। इसके लिए खीरे को कद्दूकस कर इसका रस निकाल लें और फिर ऊंगली की मदद से इस रस को निशान पर लगाएं और इसे पूरी रात लगा रहने दें। सुबह उठकर मुंह धो लें। कुछ दिनों तक इस उपाय को करने से फायदा नजर आने लगेगा।
एलोवेरा जेल
अगर आप चेहरे पर पड़े निशान की वजह से परेशान है, तो इसके लिए एलोवेरा जेल की मदद ले सकते हैं। चश्मे के निशान दूर करने के लिए रोजाना रात को सोने से पहले कॉटन बॉल्स की मदद से निशान वाली जगह पर एलोवेरा जेल लगाएं। कुछ देर हल्के हाथों से मसाज करने के बाद ऐसे ही सो जाएं और सुबह उठकर मुंह धो लें।
रौली आश्रम आए युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
काशी बाबा विश्वनाथ धाम दर्शन करने जा रहे हैं तो यह नियम जरूर जाने लें
टमाटर का जूस
इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ टमाटर भी चश्मे के निशानों को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको एक टमाटर का जूस निकालकर इसे छानकर ग्लास के निशान पर अप्लाई करें। अब इसे आधे घंटे के लिए सूखने दें और बाद में सादे पानी से फेस वॉश कर लें।
गुलाब जल
गुलाब जल की मदद से भी आप चेहरे पर पड़े चश्मे के निशान दूर कर सकते हैं। इसके लिए रोजाना रात में सोने से पहले गुलाब जल में रुई डुबोकर इसे निशान वाली जगह पर आधे घंटे के लिए रख दें। नियमित रूप से इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में निशान गायब होने लगेंगे।
सावन के पहले मंगलवार पर करें ये विशेष उपाय, बन जाएंगे…
डायबिटीज से लेकर पेट तक की कई समस्याएं दूर करता है बेलपत्र, जानें…
गाली दी…तो मार डाला, कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट