RAHUL PANDEY
खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है नवाबगंज में नगर निगम के डीपीएस ग्राउंड में जल्द फुटसल (futsal) कोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। डीएम विशाख जी (DM Vishak Ji) ने विकास संबंधित कार्यों को लेकर ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां दिन के साथ रात में भी फुटसल का खेलने का प्रबंध किया जाएगा। दो हाई मास्ट लाइट की रोशनी में इसका आनंद लिया जाएगा। डीएम विशाख जी ने बताया कि फूटसल कोर्ट का निर्माण जल्द हो जाएगा। इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अफसरों को दिए गए हैं।
फुटबाल प्रेमियों को जल्द ही फुटसल कोर्ट का तोहफा मिलने वाला है। डीएम विशाख जी (DM Vishak Ji) ने ग्राउंड के स्थलीय निरीक्षण में कहा कि प्रस्तावित कोर्ट में दर्शकों के लिए एलीवेटेड स्थल को भी चयनित किया जाए। कोर्ट का निर्माण कैसे हो रहा इसका नक्शा देखा और कुछ फेरबदल भी बताए। फुटसल कोर्ट के लिए लाइट व उसकी ऊॅचाई , ओरिएटेशन का विशेष ध्यान दिए जाने तथा कोर्ट के दोनो तरफ सिंगल हाई मास्ट लाइट लगाये जाने के निर्देश दिए गए ताकि प्रकाश में किसी प्रकार बाधा उत्पन्न न हो। कोर्ट को आधुनिक और बेहतरीन बनाए जाने के साथ लंबाई चैडाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी अफसरों को आदेश दिए गए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, मयंक यादव जोनल अधिकारी, दिवाकर भास्कर जोनल अभियन्ता, डा वीके सिंह उद्यान अधिकारी, जोनल स्वच्छता अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
शहर में लगेंगे पांच हजार सीसीटीवी कैमरे
क्या है फुटसल
फुटसल खेल फीफा द्वारा मान्यता प्राप्त इनडोर फुटबॉल का रूप है (यह शब्द स्पेनिश फुटबॉल सालाश् का संकुचन है)। यह दो टीमों के बीच खेला जाता है, जिनमें से प्रत्येक टीम के पास किसी भी समय पिच पर पांच खिलाड़ी होते हैं, जिसमें रोलिंग विकल्प और सॉकर की तुलना में एक छोटी गेंद होती है, जो कठिन और कम उछाल वाली होती है। एक फुटबॉल पिच से छोटे हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है, और मुख्य रूप से घर के अंदर। इसमें फ़ाइव-ए-साइड फ़ुटबॉल और इनडोर फ़ुटबॉल की समानताएँ हैं। फुटसल पाँच खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेला जाता है, जिनमें से एक गोलकीपर होता है।
ग्राउंड बुक कराने का देना होगा चार्ज
नवाबगंज में नगर निगम के डीपीएस ग्राउंड में आर्टिफिशियल फुटसल टर्फ ग्राउंड बनाया जाएगा। इससे उन लोगों को काफी मदद मिलेगी जो फुटबॉल तो खेलना चाहते हैं लेकिन उन्हें अच्छा मैदान नहीं मिल रहा है। इस मैदान को स्लॉट में बुक करा सेकेंगे। मोबाइल एप के जरिए भी इसको बुक कराए जाने की सुविधा दी जाएगी। बुकिंग के चार्ज देने होंगे जो बाद में निर्धारित किया जाएगा।
करा सकेंगे प्रतियोगिता
बताया गया कि ग्राउंड बनने के बाद इसमें प्रतियोगिता भी करा सकेंगे। दूर दराज गांव में रहने वाले फुटबॉल प्रेमी को भी यहां प्रैक्टिस का मौका मिलेगा। शहरवासी यहां मैच का मजा लेने भी आ सकेंगे। इस ग्राउंड को बनाने का मकसद फुटबाल मैच को बढ़ावा देना भी है।
अब शहर नहीं जाना पडेगा, कौडीराम में बैठेंगे बाल रोग विशेषज्ञ : विनय सेठ
HOLI 2023: होली कब है? जानें सही तारीख
केडीए, सूरी लेदर सहित 480 बकायेदारों को कुर्की के नोटिस
अमेरिकी शेयर बाजार से अडानी इंटरप्राइजेज को झटका