फिर महिला थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
JAIHINDTIMES KANPUR
कानपुर एसएसपी अनंत देव तिवारी ने शुक्रवार पुलिस लाइन पहुंच कर निरीक्षण किया, जहां से करीब 10:30 बजे पुलिस ऑफिस पहुंचकर वहां के लोगों से परिचय लिया और एसपी पश्चिम कार्यलय पहुंचे। यहां कार्यप्रणाली को लेकर कर्मचारियों से बातचीत की। फिर महिला थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसएसपी करीब तीन बजे पुलिस लाइन पहुंचे। यहां मौजूद एडिशनल एसपी, सीओ व थानेदारों से शहर के भौगोलिक व आपराधिक माहौल पर विस्तृत चर्चा की।
एसएसपी ने शहर की मिश्रित आबादी व माहौल को देखते हुए सभी थानेदारों से चौकी स्तर पर पांच ¨हदू व पांच मुस्लिम सभ्रांत नागरिकों की कमेटी बनाने की बात कही, ताकि यह कमेटी सामान्य बातों पर होने वाले विवादों को बैठकर सुलझाने में पुलिस की मदद कर सके।
एसएसपी अनंत देव ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में मातहतों संग हुई क्राइम मीटिंग के दौरान बोले हीलाहवाली बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटना पर अंकुश लगाना पुलिस का फर्ज और अपराध होने पर उसका खुलासा करना उनकी ड्यूटी। अपराधियों को सूची बद्ध कर सलाखों के पीछे भेंजे।
आगामी त्यौहारों के चलते सुरक्षा व्यवस्था और तैयारी को लेकर एडिशनल एसपी से लेकर थानेदारों तक से जानकारी लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए। तीज-त्यौहार पर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं के नाम पर नई परंपरा किसी भी हालात में न शुरू होने दें। उन्होंने पुलिस थानों, कार्यालयों व आवासों की इमारतों की मरम्मत करने को भी कहा।