उत्तर प्रदेश UTTAR PRADESH के प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक SSP अभिषेक दीक्षित को निलंबित कर दिया है. अभिषेक दीक्षित पर अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था में शिथिलता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है. अभिषेक दीक्षित पर पोस्टिंग के खेल में शामिल होने के भी आरोप हैं.
यह भी खबरें पढें :
- #UNNAORAPE : एक #IAS और दो #IPS लापरवाही के दोषी
- 21 सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे!
- #HIGHCOURT : कुल फीस का 70 फीसदी पेमेंट ले सकते हैं स्कूल
- पीएम का हिन्दू राष्ट्र पर यूपी सीएम को लिखे लेटर की सच्चाई
SSP अभिषेक दीक्षित प्रयागराज में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी नाकाम साबित हुए. शासन एवं मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप नियमित रूप से फूट पेट्रोलिंग किए जाने और बैंकों और आर्थिक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई.
यह भी खबरें पढें
Abhishek Dixit, Senior Superintendent of Police, Prayagraj has been suspended for alleged negligence in law and order situation, and corruption.
— ANI UP (@ANINewsUP) September 8, 2020
साथ ही बाइकर्स गैंग की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम में भी SSP की कार्रवाई ना के बराबर रही. जिले में चेकिंग व पर्यवेक्षण का काम भी सही ढंग से नहीं किया गया. प्रयागराज में पिछले 3 माह में लंबित विवेचनाओं में भी निरंतर वृद्धि हुई.
इसके अलावा कोरोना महामारी में सोशल डिसटेंसिंग Social distancing का पालन जनपद में सही तरीके से नहीं कराया गया, जिसे लेकर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी नाराजागी भी जाहिर की थी. वहीं, गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि निलंबन की अवधि के दौरान अभिषेक दीक्षित, पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे.