6 अप्रैल से शुरू हो रही है #ChaitraNavratri और गुड़ी पड़वा, जानिए शुभ मुहूर्त
#ChaitraNavratri : चैत्र नवरात्रि 2019 कब है . अगर आप भी इसी सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो हम आपको बता दें कि भारतीय पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल प्रतिपदा को नया साल शुरू होता है. गर आप सोच रहे हैं कि चैत्र नवरात्रि 2019 में कब से हैं, तो बता दें कि इसी दिन से चैत्र नवरात्रि का पहला दिन शुरू होता है. चैत्र नवरात्रि 2019 में नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है और अपनी अपनी परंपरा के तहत लोग आष्ठमी या नवमी के दिन पूजा कर राम नवमी मनाते हैं. इसी दिन को नववर्षोत्सव कहा जाता है. महाराष्ट्र और कोंकण में इसे गुड़ी पड़वा संवतसारा या संवत भी कहा जाता है. वहीं दक्षिण भारत में उगाडी के नाम से जाना जाता है. यह दिन इस साल 6 अप्रैल के दिन होगा. और इसी दिन से चैत्र नवरात्रि का पहला नवरात्र शुरू होता है.
कब है चैत्र नवरात्रि 2019
पूरे साल में 4 बार नवरात्रि आती हैं इनके नाम हैं शरद नवरात्रि, चैत्र नवरात्रि, गुप्त नवरात्रि और माघ नवरात्रि. चैत्र नवरात्रि मार्च-अप्रैल या हिंदू कैलेंडर के चैत्र महीने में पड़ती है. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 6 अप्रैल से हो रही है. जिसका समापन 14 अप्रैल को होगा. हालांकि इस बार दो दिन राम नवमी पड़ने की बात भी कही जा रही है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के भक्त उनके नौ रूपों की पूजा करते हैं. नौंवे दिन राम नवमी मनाई जाती है. यही वजह है कि चैत्र नवरात्रि को राम नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है.
चैत्र नवरात्रि 2019 तिथि, दिनांक
शुभ मुहूर्त
Navratri Day 1: अप्रैल 6, शनिवार के दिन, पहला नवरात्र : घट स्थापन व मां शैलपुत्री पूजा और मां ब्रह्मचारिणी पूजा
Navratri Day 2: अप्रैल 7,रविवार के दिन, दूसरा नवरात्र : मां चंद्रघंटा पूजा
Navratri Day 3: अप्रैल 8, सोमवार के दिन, तीसरा नवरात्र : मां कुष्मांडा पूजा
Navratri Day 4: अप्रैल 9, मंगलवार के दिन, चौथा नवरात्र : मां स्कंदमाता पूजा
Navratri Day 5: अप्रैल 10, बुधवार के दिन, पांचवां नवरात्र : पंचमी तिथि सरस्वती आह्वाहन
Navratri Day 6: अप्रैल 11, वीरवार के दिन, छष्ठ नवरात्र : मां कात्यायनी पूजा
Navratri Day 7: अप्रैल 12, शनिवार के दिन, सातवां नवरात्र : मां कालरात्रि पूजा
Navratri Day 2: अप्रैल 14, रविवार के दिन, नवमी : मां महागौरी पूजा, दुर्गा अष्टमी, महानवमी
नवरात्रि 2019 घट स्थापना मुहूर्त
- साल 2019 में पडने वाली चैत्र नवरात्रि का पहला नवरात्र 6 अप्रैल को होगा.
- इन नौ दिनों में पूजा करने वाले लोगों को शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के इसी दिन अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना करनी होती है.
- इसका शुभ मुहूर्त इस बार सुबह 6 बजकर 9 मिनट से शुरू हो रहा है जो 10 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.