Advertisements
#StateBankofIndia : कैश की समस्या से निपटने के लिए ने उठाया अहम कदम
AGENCY
देश के कुछ इलाकों में नकदी की तंगी को देखते हुए #StateBankofIndia ने छोटे शहरों में खुदरा बिक्री केन्द्रों पर अपनी पॉइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीनों से नि शुल्क रोजाना 2,000 रुपए तक प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार टियर-1 और टियर-2 श्रेणी के शहरों में ग्राहक खुदरा दुकानों पर उपलब्ध पीओएस के माध्यम से 1,000 रुपए और छोटे कस्बों में 2,000 रुपए तक निकाल सकते हैं
यह कदम उठाया गया है
- बैंक ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘देश में 4.78 लाख पीओएस मशीन से 2,000 रुपए तक का नकदी आहरण किया जा सकता है।’’
- बैंक के उप प्रबंध निदेशक (मुख्य परिचालन अधिका) नीरज व्यास ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ग्राहक अब टियर-3 से टियर-6 श्रेणी के शहरों में 2,000 रुपए तक और टियर-1 और टियर-2 श्रेणी के शहरों में 1,000 रुपए तक की निकासी पीओएस मशीन से कर सकते हैं।
- ग्राहक यह निकासी स्टेट बैंक या अन्य किसी बैंक के डेबिट कार्ड से एक दिन में कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा।’’
- आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में एटीएम से नकदी नहीं मिलने के समाचार आने के बाद यह कदम उठाया गया है।
Loading...