Advertisements
#StateBankofIndia : कैश की किल्लत से निजात दिलाने के लिए शुरू की यह सेवा
AGENCY
देश में एक बार फिर कैश की किल्लत हो गई है. ऐसे वक्त में लोगों की कैश की जरूरत को पूरा करने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक #StateBankofIndia ने पहल की है.भारतीय स्टेट बैंक ने यह पहल न सिर्फ अपने ग्राहकों के लिए की है, बल्कि अन्य बैंकों के ग्राहक भी इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे.
आगे जानें क्या है ये सुविधा
- दरअसल कैश की किल्लत को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने Cash@POS की पहल शुरू की है.
- इसके तहत बैंक आपको डेबिट कार्ड के जरिये एसबीआई मर्चेंट लोकेशन पर पहुंचकर पीओएस मशीन से कैश निकालने की अनुमति दे रहा है.
- एसबीआई ने कहा है कि न सिर्फ हमारे ग्राहक बल्कि अन्य बैंकों के ग्राहक भी एसबीआई के प्वाइंट ऑफ सेल्स टर्मिनल्स पर पहुंच सकते हैं और अपने डेबिट कार्ड के जरिये कैश निकाल सकते हैं.
- फिलहाल बैंक इसके लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं ले रहा है.
Loading...