RAHUL PANDEY
कानपुर (KANPUR) में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए तीन दिवसीय टेक्नोजिम द स्पोट्र्स हव टेबिल टेनिस टूर्नामेंट 2023 का शुभारंभ किया गया। कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, द स्पोट्र्स हब और कानपुर टेबल टेनिस एसो. के संयुक्त तत्वावधान में इस टूर्नामेंट का शुभारंभ चीफ गेस्ट आईआईटी के निदेशक अभय करंदीकर ने किया। शुभारम्भ के दौरान कमिश्नर डॉ. राजशेखर (Commissioner Dr. Rajasekhar) और यूपी टेबिल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ने भी टेबल टेनिस में हाथ आजमा, इस दौरान डॉ. राजशेखर ने बताया कि प्रधानमंत्री ने खेल की भावना को पुनर्जीवित करने के लिए 2017 में खेलो इंडिया की शुरुआत की थी।
तुलसी के गमले में बनाएं ये खास चीजें, बना रहेगा मां लक्ष्मी का वास
KANPUR विधायक इरफान सोलंकी जमानत
आईआईटी निदेशक अभय करिन्दकर ने इसका शुभारम्भ करने से पूर्व “द स्पोर्ट्स हब” कॉम्प्लेक्स का मण्डलायुक्त के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह पवेलियन “वर्ड क्लास स्टेट ऑफ द आर्ट फैसिलिटी” का है। इसके लिए उन्होंने कानपुर स्मार्ट सिटी एवं डेवलेपर की सराहना की और कहा कि यह अच्छी गुणवत्ता की बिल्डिंग है। इसके साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी को निर्धारित अवधि से 4 माह पूर्व इस परियोजना को पूर्ण करने के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे कानपुर के बच्चों और खिलाड़ियों को बहुत लाभ मिलेगा एवं जल्द ही अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में भाग ले सकेंगे। 3 दिवसीय प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण 22 जनवरी को होगा। जिसमें डीएम विशाख जी अय्यर उपस्थित रहेंगे।
निगम की कमान 24 जनवरी से डीएम विशाख जी के हाथों
सौ रूपये के स्टांप पर करोडो की जमीन दान की , पौने दो करोड रूपये जुर्माना
21 स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया
इस टूर्नामेंट में 21 स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया है. साथ ही 855 युवा टेनिस ग्रुप के सुदीप खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स हब के 82 लाइफ टाइम मेंबर्स भी इसमें पार्टिसिपेट कर गोयनका भी रहे है। खास बात यह है कि पहली बार आईटीटीएफ मान्यता प्राप्त 8 टेबलों में मौजूद रहे। इसका आयोजन किया जा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। कैटिगरी वाइज कुल 1 लाख से अधिक के पुरस्कार वितरण किए जाएगा।
इस प्रतियोगिता में –
1. 855 युवा टेबिल टेनिस खिलाडी
2. 82 स्पोर्ट्स हब के लाइफ टाइम मेंबर
3. 21 स्कूल टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
4. पहली बार आईटीटीएफ मान्यता प्राप्त 8 टेबलों में आयोजन किया जा रहा है।
5. आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
6. कैटिगरी वाइज कुल 1 लाख से अधिक के “पुरूस्कार” वितरण किये जायेंगे।
इरफान सोलंकी की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज
510 किलो बैन प्लास्टिक पकड़ी, एक लाख रुपए जुर्माना
हैलट अस्पताल के डॉक्टरों ने 20 मिनट में किया आपरेशन
गोवंश के शव निस्तारण में लापरवाही, सचिव निलंबित, प्रधान के अधिकार छीने
GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS: महंगे इम्प्लांट खरीदवाए जाने की जांच शुरू