#PUNJAB के अमृतसर में कार लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां के छावनी थाना अंतर्गत श्री गुरु अर्जुन देव नगर में लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर एसटीएफ (STF) के डीएसपी सिकंदर सिंह से कार लूट ली। डीएसपी (DSP) की कार लूटने के बाद दो लुटेरे उसी कार में व एक लुटेरा बाइक पर फरार हो गया। कार सफेद रंग की है, जिसका नबंर पीबी02 सीजी 5026 है।
यह खबर पढें
- सरकार किसान विरोधी बिल वापस ले : हर प्रकाश अग्निहोत्री
- #HEALTH : इन वजहों से आती है मुंह के बदबू, जानें कैसे पाएं छुटकारा
- इस दिन लगने वाला है #SURYAGRAHAN
- #KANPURNEWS : IMA ने चिकित्सा शिक्षा में खिचड़ी तंत्र के विरोध में सांकेतिक धरना दिया
- किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय गिरफ्तार
वारदात की सूचना मिलते ही बॉर्डर जोन के सभी थानों को शहर के बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी करने के आदेश जारी किए। बॉर्डर रेंज की पुलिस ने अमृतसर-तरनतारन और अमृतसर-पठानकोट जीटी रोड के साथ संबंधित थानों में अलर्ट जारी किया। अभी पुलिस लुटेरों का पता नहीं लगा सकी है।
जानकारी के अनुसार डीएसपी सिकंदर सिंह (DSP Sikander Singh) श्री गुरु अर्जन देव नगर में स्थित एक फिजियोथैरेपी अस्पताल स्विफ्ट कार से जा रहे थे। डीएसपी फिजियोथैरेपी अस्पताल के नजदीक पहुंचे और अपनी गाड़ी को पार्किंग में लगाकर निकले ही थे कि उनका पीछा कर रहे लुटेरों ने घेर लिया। तीनों लुटेरे एक ही बाइक पर सवार थे।
दो लुटेरों ने डीएसपी (DSP) पर पिस्तौल (GUN) तान दी। जबकि एक बाइक पर बैठा रहा। डीएसपी ने पहले इन लुटेरों का विरोध किया। जब लुटेरों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी, तब डीएसपी ने लुटेरों को गाड़ी की चाबी सौंप दी। डीएसपी पर पिस्तौल तानने वाले लुटेरे व उसके साथ खड़े दूसरे साथी ने जल्दी से कार को खोला और उसमें बैठकर फरार हो गए।
उनके पीछे तीसरा लुटेरा भी बाइक लेकर चला गया। जिस फिजियोथैरेपी अस्पताल के बाहर यह घटना हुई है, पुलिस उसके व आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी (CCTV) की फुटेज खंगाल रही है। एक फुटेज में लुटेरे कार को लेकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह खबर पढें
- #HEALTH : डायबिटीज और दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद मेथी के पत्ते, जानें…
- 2021 के व्रत एवं त्योहारों की सूची, जानें कब है होली, दिवाली और…
- #HEALTH : आपके दांतों को खराब कर सकती हैं ये चीजें