STOCK MARKET NEWS : शेयर बाजार में विशेष ट्रेडिंग सत्र का आयोजन (Organizing special trading sessions) शनिवार, 20 जनवरी को किया जाएगा। आमतौर पर STOCK MARKET में सोमवार से शुक्रवार तक ही कामकाज होता है। लेकिन विशेष सत्र के लिए शनिवार को अवकाश के दिन शेयर बाजार खुला रहेगा। माना जा रहा है कि इसमें शहर से सौ करोड़ रुपये का कारोबार किया जा सकता है।STOCK MARKET NEWS
बागेश्वर बाबा के दरबार में अफरा-तफरी, 10 घायल
PM मोदी 21 जनवरी को ही अयोध्या पहुंच सकते हैं
शनिवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) दोनों खुलेंगे। इससे पहले दीपावली के दिन विशेष ट्रेडिंग सत्र (मुहूर्त ट्रेडिंग) का आयोजन हुआ था। इस विशेष सत्र के लिए शहर के शेयर ब्रोकर्स के दफ्तर खुले रहेंगे। शनिवार के विशेष ट्रेडिंग सत्र को निवेशक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि एनएसई के सर्कुलर के मुताबिक, डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए शनिवार को दो सत्रों में कारोबार होगा। इस दौरान अप्रत्याशित घटनाओं से निपटने की तैयारी को जांचा जाएगा। पहला सेशन सुबह 9.15 से 10 बजे तक प्री-ओपनिंग- सुबह 9 से 9.08 बजे तक और दूसरा सेशन पूर्वाह्न 11.30 से 12.30 बजे तक प्री-ओपनिंग: 11.15 से 11.23 बजे तक होगा। प्री क्लोजिंग: 12:40 से 12:50 बजे तक होगा। STOCK MARKET NEWS
गर्भगृह में रामलला को जल में रखा गया, चार घंटे तक चला पूजन
पीएम मोदी ने श्रीराम मंदिर पर डाक टिकट किया जारी
किसी बड़े उतार-चढ़ाव की बाजार में संभावना नहीं
आर्थिक विशेषज्ञ अरविंद गुप्ता का कहना है कि शेयर बाजार में गिरावट जारी है, पिछले तीन दिनों में निफ्टी 618 और सेंसेक्स 2141 अंक गिर चुका है। लेकिन विशेष ट्रेडिंग सत्र में शेयर बाजार में बड़े उठा-पटक की सम्भावना कम है। एक फरवरी को अंतरिम बजट आने वाला है जो आगे का रूख तय करने के लिए अहम होगा। ट्रेडर्स को सलाह है कि स्टॉप लॉस लगाकर ही ट्रेडिंग करें।
ओरी ने किया बड़ा खुलासा, बताया कितने लोगों को कर रहे डेट
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान शुरू
हेमा मालिनी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में करेंगी परफॉर्म
बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड से पास हुई पंकज त्रिपाठी की फिल्म