ऐसी है चर्चा , टीवी एक्ट्रेस #JenniferWinget फिर लेंगी सात फेरे
एक्ट्रेस #JenniferWinget को आज भले ही टीवी शो बेपनाह के कारण जाना जाता हो, लेकिन उनका करियर बहुत लंबा है. 30 मई 1985 को जन्मीं जेनिफर ने 12 साल की उम्र से एक्टिंग करना शुरू किया था. वह ‘राजा को रानी से प्यार हो गया’, ‘कुछ न कहो’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
जेनिफर को टीवी सीरियल ‘सरस्वतीचंद्र’ में कुमुद का किरदार निभाने के लिए इंडियन टेलीविजन अकादमी की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है. इस सीरियल के जरिए वह घर-घर में पहचानी जाने लगीं. शो में गौतम रोड़े उनके अपोजिट काम कर रहे थे, जिन्होंने सरस्वतीचन्द्र का किरदार निभाया था.
जेनिफर की मां पंजाबी हैं और पिता मराठी ईसाई. वह भारतीय हैं लेकिन उनके नाम के चलते कई बार लोगों को उनके एक विदेशी एक्ट्रेस होने की गलतफहमी होती है. जेनिफर के घरवाले और खास दोस्त उन्हें जेनी, स्नेहा और गंगा नाम से पुकारते हैं.
जेनिफर ने साल 2012 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी, लेकिन दो साल बाद ही दोनों अलग हो गए. तलाक के कुछ वक्त बाद करण ने 2016 में बिपाशा बसु से शादी की.
एशियन वुमन में शामिल
जेनिफर 2012 में दुनिया की 21वीं सेक्सिएस्ट एशियन वुमन चुनी गई थीं. ईस्टर्न आई न्यूजपेपर ने उन्हें 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन में शामिल किया है.
टीवी सीरियल्स का हिस्सा
जेनिफर कॉमेडी सर्कस, देख इंडिया देख, जरा नच के दिखा 2 जैसे कई शो होस्ट कर चुकी हैं. वह ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘दिल मिल गए’, ‘कुसुम’, ‘कहीं तो होगा’ और ‘क्या होगा निम्मो का’ जैसे कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं.